शक्ति से पाला गया था मुझको,
मैं साहसी हो गई।
लोगों के ताने सुनकर,
पूरी बावली-सी हो गई।
जो बाँधते थे मुझको दुनिया भर के पैमानों में,
आज मेरी उन बेड़ियों से रिहाई-सी हो गई।
जो खोलती हूँ मैं दरख़ता किताब का,
बचपन-जवानी की अगुवाई-सी हो गई।
जब ज़िंदगी सँभाली,
ख़ुद की बुराई-सी हो गई।
सच कहती हूँ-ख़ुद को ज़िंदा रखकर,
मेरी कमाई-सी हो गई।
-
तरह-तरह की बातें करते लोग हमारे बारे मे, हम क्या है तु... read more
कभी-कभी कुछ पिंजरों की चाभी नहीं होती,
और कुछ शिकायतों की बारी नहीं आती।
जो हौसलों से नापते हैं ऊँचाइयाँ गहरी,
उनके घर दावतों की बारी नहीं आती।
-
तुम्हारे इंतज़ार में दीवानी हो गयी
पहले मैं थी चौबीस की
अब थोड़ी सयानी हो गयी
पहले उम्मीद थी कि अब तो तुम आओगे
मुझे अपना और खुद को मेरा बनाओगे
सूरत जो देखा ही नहीं, न किसी का दीदार रखा
गोरतलब है ना किसी से कोई इत्तेफ़ाक़ रखा
होगा मेरा भी कोई, बस यहीं ज़हन में ख्वाब रखा
एक जूनून था जो तुम्हारा हिस्सा मुझमें बांध रखा
मेरी ख़ामोशी का आवाज़ बन कर कब आओगे तुम
एक उम्र गुज़र गयी क्या कभी मुझे मिल पाओगे तुम||-
मेरी पुकार में जब गूंज.. उठेगी
तब समझाना पीड़ा मुझ पर अब भारी है
आँखों से उतरेगी हया प्रेम की
ह्रदय पर कष्ट भयकारी है||
जीवन जो भ्रमों में बीत रहा है
यह भी एक गज़ब बीमारी है
मन चाहे मेरा मुक़्त हो जाऊँ
पर कच्छु जान भी अतिसय प्यारी है ||-
तुम छोड़ दो उन कल्पनाओं की बत्ती बनाना
जिनके चिराग़ से रोशन ना होगा तुम्हारा घराना
मन उपद्रवी है इसे कुछ और ना समझना
नाहक़ तुम्हे दिल को पड़ जायेगा बुझाना
मोह के व्यूह में मोहित है विचलित दुनियाँ
माधव तूही परम मोक्ष हो मेरा साथ निभाना ||-
A woman with willpower, strong and free,
Can conquer the world, wild and carefree.
She faces each challenge with a determined stride,
And turns obstacles into opportunities to glide.
With every step forward, she claims her ground,
Her spirit unbroken, her heart unbound.
She rises above doubts, fears, and despair,
And shines like a beacon, beyond compare.-
ज़िन्दगी मे जो भी लड़कियां अकेले अपने दम पर, सम्मान और गुरुर के साथ समाज और लोगों की परवाह किये बग़ैर आगे बढ़ी हैं मुझे उनपर फक्र है
-
Hey everyone!
As we step into a new year, I want to remind you all that YOU'RE DOING AMAZING! I'm so proud of each and every one of you, with your unique stories and sparkles. Keep spreading love, kindness, and joy wherever you go!
Don't forget to help those in need and keep humanity alive.
You got this!
Wishing you a year filled with laughter, adventures, and unforgettable moments!
Love
-
May this Diwali bring you endless moments of joy, laughter, and light! 🌟 May your homes be filled with warmth and your hearts with happiness. Let's celebrate the festival of lights by spreading love, sharing smiles, and creating beautiful memories. Wishing you all a sparkling Diwali filled with cheer and positivity!
-
Shining star, with dawn's warm light,
Your energy ignites, banishing night.
Optimism abounds, courage in your soul,
Impossible feats unfold, making dreams whole.
With every step, love and light entwine,
A magnetic force, hearts align.
Your smile illuminates paths unknown,
Fragrance of joy, wherever you roam.
Hope and positivity, you bring to share,
Brightening lives, without a single care.
Your presence lifts, inspires, and heals,
A beacon of light, hearts reveal.
Embrace this day, with open arms,
Unleash your sparkle, dispel all alarms.
For you are a gift, pure and true,
A ray of sunshine, shining through.
May your day be filled with delight,
As you spread love, warmth, and pure light.
May your path be blessed with success,
And your heart remain full of happiness.-