जीवन एक एहसास है
अगर इसे महसूस किया जाय
तो यह बहुत खास लगती है
अगर न किया जाय
तो साल ही बकवास लगता है
-
दोबारा कभी मिले जन्म ,
तो वो गोद मेरी माँ की ही हो।
दोबारा चलना सीखू ,
तो वो उंगली मेरे पापा की हो ।
बस यही आखरी खवाइश है।
तब ज़िन्दगी जन्नत से कम नही होगी ।-
अपनी मंजिल का रास्ता
दुसरो से पूछेंगे तो भटक ही जायेंगे
क्योंकि अपने मंजिल की अहमियत
जितनी आपको पता ही
उतना और किसी को नही-
वक़्त
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है ।
वक़्त के साथ हमने भी अपनी आदत बदली ।
बुरे हम कल नही थे ओर अच्छे हम आज नही है।-
गलती गलती होती है
चाहे वो छोटी हो या बड़ी
इसलिए गलतियों को नज़रन्दाज् नहीं करना चहिए
उस गलती से कुछ सीखना चाहिए-
रिश्ते की कीमत वहीं जान सकता है,
जिसे रिश्ते की एहमियत पता होती है,
और एहमियत वही जान सकता है।
जो रिश्ते निभाना जानता हो,
और रिश्ता भी वही निभाता है,
जिसे अपनो की कीमत अच्छे से पता होता है,
और हर एक रिश्ते को सम्मान देना चाहिए।-
जब दो दिल
एक दूसरे के लिए वफादार् होते है
तो दूरिया मायने नहीं रखता-