एक पहाड़ से भी कहीं ज़्यादा गुना भारी होता है भरा और फफका हुआ मन , एसे मन को शांति अकेले में रोने के बाद ही मिलती है….✍️
-
मैं हमेशा उन शब्दों से दूसरों को सांत्वना देती हूँ
जिन्हें मैं खुद सुनना चाहती थी………….☺️✍️-
लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है कि पैसा साथ नहीं जाएगा
लेकिन ये नहीं लिखा कि जीते जी बहुत काम आएगा…….🔥-
भीतर तूफ़ाँ था, ऊपर ख़ामोशी
वो समझे कुछ नहीं, हमने समझाया भी नहीं।
ख़ुदगर्ज़ हैं वो, हम भी क़म नहीं
समझाने में अर्सों बीतेंगे, सोचा बंद ज़ुबाँ में हर्ज़ नहीं।
-
अपनी ख़ुशियों की चाबी सिर्फ़ अपने पास रखो
ताकि जब मन करे खुल के हँस सको........💕
-
जब वो तुम्हारे साथ प्रेम में होती है,
तो अपना नाम तुम्हारे साथ जोड़ लेती है
लेकिन जब तुम उसके प्रेम को आहत करते हो,
तो नाम में क्या अपनी आत्मा तक तुम्हारा साथ नही चाहती..!-
तुमने कभी दबाव नहीं बनाया मुझ पर
तुमने कभी कोई रोक नहीं लगायी मेरी किसी इच्छा पर
लेकिन कमाल है फिर भी मेरे द्वारा सारे काम दबाव में किए गये
फिर भी मेरी सारी इच्छाओं का दमन हुआ... क्या इसके पीछे आपका परिवार था या परिवार की आड़ में तुमने मुझे स्वतंत्र रखा...✍️✍️-
बेशक बीवी का ग़ुलाम बनना ग़लत बात है
लेकिन यदि उसकी आवश्यक बातों को भी तुम नहीं समझते
तो धिक्कार है तुम्हारे पति होने पर✍️✍️✍️-
जो व्यक्ति आपको दुखी करे
वो बुरा नहीं बल्कि बहुत
अच्छा होता है........
क्यूँकि ये वो लोग हैं
जो आपको मज़बूत बनाने में
अहम भूमिका निभाते हैं.....!!!-