भरोसा
वो चीज है...
जो खुद के सिवा..
किसी और पर नहीं किया जा सकता...!!-
दिन की शुरुआत भले ही बेहतरीन हो...
मगर पूरे दिन की स्थिति नहीं बता सकती...!!-
उम्मीद खुद से की थी..
तो मंज़िल दूर ना थी.।
राह आसान तो ना थी..
मगर मेहनत भी तो थी।।-
सरस्वती ने स्वर दिया
गुरु ने दिया ज्ञान
माता पिता ने जन्म दिया
कर्म लिखे भगवान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।।-
पहले साइंस की फिजिक्स कम टिपिकल नहीं थी कि
अब कॉमर्स की एकाउंटिंग हैरान कर देने वाली है।।
Bunker cost
को मै बनकर कोष्ट कहती हूं
Port charges
को मै पोर्ट चार्जर कहती हूं
Depriciation
को मै डिप्रैशन कहती हूं
क्या बताऊं दोस्तो
कॉमर्स को मै कॉम अर्श कहती हूं।-
भारत देश का यह बेहतरीन हुनर है कि
एकता बरकरार रहती है यहां पर
टूट-फूट की भावना बिल्कुल भी नहीं रहती यहां
अपना तो और प्रेम की भावना रहती है यहां
प्रेम से मिल जुल कर रहना ही यहां की एकता है
हर व्यक्ति का संघर्ष यहां पर हमने मिलकर देखा है
देश प्रेम की भावना से ही एकता को देखा है
कुछ भी नहीं हमारे पास आजकल बस एकता ही एकता है
नहीं चाहिए कुछ एकता के सिवा हमको अपने देश के नागरिकों से
एकता और अपना तू बना रहे तो सब कुछ मिल गया देश के नागरिकों से
देश के इन सपूतों को नमन है हमारा जो अपनी जान देश पर लुटाते हैं
बिना जान की परवाह किए हैं देश के नागरिकों की जान बचाते हैं
इन सपूतों के संघर्ष से ही आज दुनिया खुलकर जीती है
यह वीर सपूत ना होते तो आज दुनिया कहां खुश होती है ।।-
मानव सभ्यता की मुहिम को आगे ले जाना है
हां आज हम सबको मिलकर अपना कर्तव्य निभाना है
देश के प्रति अपना कर्तव्य जानना है
साथ ही साथ मिलकर उसको निभाना है
देश सेवा में तन मन धन से प्रयत्न करते जाना है
जान लगाकर भी अपना कर्तव्य निभाना है
नमन उन देश के वीरों को जो अपनी जान देश पर लुटाते हैं
बिना प्राणों की रक्षा के ही देश की रक्षा करते जाते हैं
देश के वीरों के संघर्ष को दुनिया ने देखा है
अपना कर्तव्य निभाते ही हरदम उनको देखा है
एकता और भावना के साथ मिलजुल कर ही रहना है
हमको कभी दूर नहीं रहना जनाब एकता से मिलकर रहना है
अपने कर्तव्य और धर्म को निर्वाह करते जाना है
कठिनाइयां भले ही आए रास्ते में मगर
एकटक प्रयत्न करते ही जाना है।।-