अब तो यह जिंदगी बस तेरी ही गुज़ारिश करती है
हर दुआ में तेरा ही नाम लेती है
अब तो यह सिलसिला चलता रहेगा
तेरा नाम आने पर यह दिल धड़का जरूर करेगा💓
-
ज़िंदगी में सबको साथ लेकर चल पाना मुमकिन नहीं है,
सबको हमेशा खुश रख पाना संभव नहीं है,
कुछ लोग कैसे भी करके अलग हो ही जाते है,
कुछ मजबूरियों की वज़ह से अलग हो जाते है ,
तो कोई किसी और का साथ मिल जाने से अलग हो जाते है,
अपनी ज़िंदगी में खुश रहना है ,
तो किसी के आने या जानें से,दुखी होना अब छोड़ देते है
और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना सीख लेते है।-
मत लेकर जा खुदको फिर उसी राहों पर
जहां से फिर लौट आना संभव ना हो
मत दोहराना फिर से वहीं गलती
जिसकी वजह से जिंदगी भर अफ़सोस हो-
अब किसी और से उम्मीदें रखना छोड़ दो
अपने आप से उम्मीदें रखना सीख लो
ना दुख मिलेगा ना ही कोई परेशानी आएगी
ये हसीन जिंदगी हस्ते हस्ते निकल जाएगी-
तेरी एक मुलाक़ात मुझे दीवाना कर गई
तेरी वो प्यारी सी मुस्कान मेरे दिल को मजरुह कर गई
तेरे साथ बिताया हुआ हर एक पल,एक हसीन याद बन गई
तेरे साथ रहकर मेरी जिंदगी और भी खूबसूरत बन गई
-
तेरी सादगी के दीवाने हो गए है हम
तेरे ख्यालों में खो गए है हम
किसी और के पास जाते जाते रह गए है हम
ये कैसी दुविधा में फस गए है हम
तेरे ना होकर भी, तेरे होकर रह गए है हम-
बहुत मुश्किल होता है
किसी को इतना चाहना,और फिर भूल पाना
बहुत मुश्किल होता है
किसी को दिल की बातें बताना,और फिर एक दिन उससे अलग हो जाना
बहुत मुश्किल होता है
किसी पर इतना भरोसा करना,और फिर एक दिन उसपर से भी भरोसा उठ जाना
बहुत मुश्किल होता है
खुद को समझाना, और आगे बढ़ पाना-
समय के साथ चलने में ही समझदारी है
अपने ख्यालों में खोए रहना भी समय की बर्बादी है
जो समय के साथ आगे बढ़ता है
वही जिंदगी में तरक्की भी करता है
समय किसी के लिए नहीं रुकता है
इसलिए अपने अतीत में अब नहीं रुकना है
और जिंदगी की दौड़ में आगे बढ़ते रहना है-
हर दुआ मुक़म्मल नहीं होती है
दुआ में मांगी हुई हर चीज़ मिलती नहीं है
किस्मत बहुत बड़ी चीज़ होती है
जिसकी सबसे ज्यादा चाहत होती है
वहीं चीज़ सबसे मुश्किल से मिलती है-
एनएसएस सात दिवसीय शिविर
पूरे साल जिसका इंतेज़ार होता है
एनएसएस का शिविर बहुत खास होता है
साथ मिलकर काम करते है
एक दूसरे को अकेला महसूस नहीं होने देते है
साथ मिलकर मनोरंजन करते है
साथ मिलकर खाना खाते है
घर जैसा माहौल बना देते है
इतने लोगो में भी अकेलापन महसूस नहीं होता
एनएसएस में कभी कोई पराया नहीं होता-