Jyoti   (Nature)
45 Followers · 32 Following

Humanity, best way to serve people
Love to write..
Joined 7 July 2021


Humanity, best way to serve people
Love to write..
Joined 7 July 2021
8 FEB AT 0:58

ढूंढ रहे थे, वे सुकून कुछ चंद लोगों के साथ में,
आया न कोई साथ उनके बुरे वक्त के बात में।
कितना सीधा कहे या मूर्ख उनको,
जो अभी भी थे इस विश्वास में,
हो सकता हैं,हो उन लोगों की कोई मजबूरी ,
वरना ऐसे कैसे छोड़ सकता हैं कोई ,
हर वक्त साथ खड़े रहने वाले यार को।
उनके इस विश्वास को हम क्या ही कहे जज्बात में,
जिनको ये भी नहीं पता कि वो बस थे,
उनके फिजूल वक्त बिताने के साथ में।।



-


7 FEB AT 0:39

वाकई में मसरूफ तो नहीं हैं,
पर दिखावा करने का हुनर
ज़रूर सिख लिया हैं।
वैसे तो मिल जायेंगे बहुत,
गुफ्तगु करने के लिए।
पर हमने तो अपनो से,
भी फासला बनाना सिख लिया हैं।

-


5 FEB AT 1:30

प्रकृति जिसके खेल बेजोड़ हैं,
जिसके पास हर दिल की एक डोर हैं.
यूं कितने भी हो जाओ बोर तुम,
प्रकृति की गोद में हर एक की,
पसंदीदा शोर हैं।

-


5 FEB AT 1:26

एक चमक इतराती हैं,अपने स्वतंत्र विचारों पर
दूजी चमक छिपाती हैं ,कुछ गिरते हुए मानवता को,
कहने को सब हैं नए ख्यालों में,हर रोज इसी पर गाते हैं,
कहां जाती हैं बोल गीत के,जब बात मानवता पर आती हैं।

-


31 JAN AT 22:55

हर एक साँस खास हैं
जब आपका आशीर्वाद हैं
ज़िन्दगी कैसी भी चले ,
हो किसी मोड़ पर चाहे या अनचाहे
आपका याद पास हैं,
जिसमें असीम सुकून का एहसास हैं।
राह पर खुद खोये ,या छोड़ दिए गए बस यूंही,
आपका साथ हमेशा मेरे पास है ।
यूं तो केवल मूर्तियों और काल्पनिक तस्वीरों में देखा है
पर आप इन सब से परे हर कड़ में विराजमान हैं,
यूं तो हम खुद को लायक नहीं समझते आपके दर्श के
पर न जाने क्यों आपके दर्शन की आश हैं,
खैर छोड़िए , आप हमे अपना दास समझे या न समझे
हमे आपके आशीर्वाद की आश हैं।
ॐ नमः शिवाय🙏😇

-


22 JAN AT 3:06

हर लफ्ज़ यहां उलझे उलझे ,
पर हर शख्स यहां हैं सीधा साधा ।
हर कदम पर एक नई उलझन,
हर तरफ़ से घिरा हुआ ।
कौन सच हैं,कौन झूठ ,
इसकी खबर किसको हैं,
हर शख्स करे शब्दों की हेराफेरी,
पर कहने को सब अपने हैं।

-


2 DEC 2024 AT 23:31

Acceptance leads to way ahead.

-


2 OCT 2024 AT 0:19

तारीख बदलनी हैं,
तो तारीफ़ बदलनी होगी |

-


2 OCT 2024 AT 0:16

To be in the right status and growth
There is a need to recognise reality without being in any misconceptions. The earlier you recognise it,the less you will fall down.
The more you imagine in wrong way, the more it hurts you at last

-


15 AUG 2024 AT 1:03

happy independence day.
big salute to all,who watered our indian freedom struggle journey by their blood, sweat and life.
we owe for their sacrifices.

-


Fetching Jyoti Quotes