Jyoti Bhardwaj  
92 Followers · 38 Following

• दो लफ्ज़ तुम्हें सुनाने के लिए,

• हज़ारों लफ्ज़ लिखे ज़माने के लिए !!✍️
Joined 6 February 2025


• दो लफ्ज़ तुम्हें सुनाने के लिए,

• हज़ारों लफ्ज़ लिखे ज़माने के लिए !!✍️
Joined 6 February 2025
3 JUN AT 12:10

यह दुनिया की बातों में कुछ नहीं,
तुझसे मोहब्बत है तुमसे ही रहेंगी बस और किसी से नहीं कर सकती हूं,
मैं तेरे लिए पर तेरे साथ किसी शख्स को पसंद नहीं कर करती,
मुझे छोड़ना है तुझको तो छोड़ देना कह कर के मुझको इस तरह से तन्हाई में ना डालना मुझको अंधेरे से वास्ता कर लूंगी मैं,
पर यह उजालों की रोशनी सही नहीं जाएगी ,
आपके छोड़ तो सकती हूं मैं,
पर आपके साथ किसी और को देख नहीं सकती मैं..!!

-


17 MAY AT 20:15

**Log Puchte Hain Mujhse**
**Kitna Tute Hi Tum**
**Kaho Toh Jod De Tumhe**
**Koi Btaye Unhe Jake**
**Ke Joda Toh Tukdo Ko Jata Hai**
**Hum Toh Choor Choor Hue Hain**

-


15 MAY AT 19:17

खुद की औकात होगी तो दुनिया कदर करेगी....

किसी के दाय बाए खड़े होन से किरदार उंचे नही होते?

-


13 MAY AT 21:08

तू न समझे तो समझाऊं कैसे अपनी चाहत का एहसास दिलाऊं कैसे

तू तो अपनी दुनिया में खुश है, लेकिन मेरा क्या हाल है तेरी बिना बताऊं कैसे..!

-


13 MAY AT 18:16

**जिंदगी**

,,मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा ,,😃
,,मेरी गलती को कौन माफ करेग,,😔
,, ऐ खुदा मेरे पापा को सलामत रखना,,🥲
,,वरना हम लोगों का ख़्याल कौन करेगा...!!🤗

-


12 MAY AT 19:15

इश्क की बात ना करो जनाब ,
जले बैठे हैं खामखा गाली दे देंगे..!!

-


11 MAY AT 14:14


**जवाब भरा सवाल जब माँ एक बार सांस में कई बार दोहरा जाती है समय आसान बन जाता है और रिश्ते की गहराई समझा जाती है

कभी नाराज़ कभी दुलार कभी डांट कभी सत्कार हर भाव न जाने कैसे इतनी बखूबी जताती है

तुम्हारा आँचल काफी था माँ आज कोई छत उस से बड़ा नहीं तुम्हारी आँखे ही काफी थी आज किसी रिश्ते का दर रहा नहीं

झूठी कहानियों से सच्चे सपने दिखा जाती है ना जाने कैसे हलकी फुलकी बातों से जिंदगी की गहराई समझा जाती है

न भूख का पता थी न प्यास का पता था हर बार अपना दाना हमें खिला जाती है खुद को हमेशा त्याग हमें इतना बड़ा बनती है

समय आसान बन जाता है जब माँ अपने साये का एहसास दिलाती है**

-


10 MAY AT 17:50

👇
आपके इतिहास में तो
प्यार,, मोहब्बत,, इश्क,,सब अधूरा है,
तो आप क्या निभाएंगे, (इश्क)

-


9 MAY AT 20:02

ये जो लिखे है आपने बस एक अध्याय है ,
पूरी कहानी थोड़ी है,
तो क्या मैं मान लूं ,
आपका इश्क़ भी जिस्मानी है रूहानी थोड़ी है।

-


9 MAY AT 17:11

**मेरे महोदय जी कहते हैं,**

अगर कोई तुम्हे आपनी तकलीफ बताए तो उससे अच्छे से पेस आना,

क्योंकि तुम सिर्फ सुन रही हो वो महसूस कर रहा हैं...!!

-


Fetching Jyoti Bhardwaj Quotes