लंबा सफर
मुश्किल डगर
तुम आना एक लंबी फुर्सत लेकर
साथ में उड़ने लगाकर उंचाईयों के पर।-
एक छोटा सा परिंदा हूँ,
खुले आसमां में बंद।
पंख तो है
उड़ने को भी तैयार हूँ
लेकिन उड़ नहीं सकता ।
आजाद तो हूँ
लेकिन आजादी नहीं है ।
दरवाजे तो खुले है,
लेकिन पंख बंधे है ।
खुले आसमान के सपने देखने का हक तो है,
मगर उनको जीने का नहीं है ।
अब तो बस इंतजार है आजादी का,
खुले आसमान में उड़ने का,
ऊंचाइयों को छूने का।
और हाँ उड़ना तो है,
मगर पतंग बनकर नहीं,
बादल बनकर ।
बेलगाम, बेखौफ, बेफिक्र।-
एक हसीन आईना मोरे मन भाए,
जितना भी निहारूं, उतना हसीन होए जाए।
घड़त बन बनावट तो सब चोखी,
पण जो उसमे छवि, वो सबसे अनोखी।-
Between the age of 20-25 You should really choose your friends very wisely, because that's when you take most important decisions of your life.
If they can't support your decisions, they are not supposed to be your friend, as simple as that😊-
One is run away from home for a few mnths where I can sit and draw for hours free from every responsibility😅😌
Second is to create my own personal chocolate house and eat as much chocolates as I want😋🙈 (without getting fat🙄)-
There's always an excuse for the work we didn't do
Let the world count your work not excuses. 😇-
Pretend to be the one
you want to become,
untill you become
that one 😇❤-
इस दुनिया के शोर में
जब तुम सा कोई मिल जाता है।
कोई बातें हो या ना हो
दिल जरूर बहल जाता है।-