उन यादों के सैलाब को साथ लेकर आई
वो हर पन्ने के शब्द की व्याख्या जो
करते खूबसूरती से तुम।
एक गुलाब जो संभाले
अरसा हो गया उस किताब में
महक रहा हर पन्ना
हर हंसी याद है मुझे।-
•|Twisted|•
Snap out and run away.
Simple easy lies to pull away.
Too neat to give a smile.
Importance, yes you're there
It's fine.
Heart knows what it knows
Tongue twists and swirls
And blurts out bitter.
Stale talks, big mouth
Bend and hail
You, you and you
where's the space for 'us' to rebound?
Yes, voids are clear and loud...
Voids are clear and loud.-
The years pass and so do we age
Yet we celebrate the beauty of the aged.
Remember all the meaningful challenges and efforts which made our year a success.
Now before starting this new year in full gear let's give ourselves a pause and remember all the dear ones and our well wishers who are pivotal in our lives and give us strength to take our lives head on!
May this year bring you good solutions, resolutions and wisdom to spread happiness and positivity around!-
the truth the soul beholds.
To listen to it or let it go is your mind.-
Thoughts of 'us'
I hold tight
to the thoughts of 'us'
Bright eyes soft smile
I shine in the gleam
of your love.
My warmth, my comfort
I found you,
to slumber on forever.
Lucidly synced
warmth induced,
holding tight
the thoughts of 'us'
I sleep smile
through the night
reminiscing you my love.-
ए वतन
मेरा ही हिस्सा तू
मेरा ही प्यारा तू
बैर क्यों, बैर क्यों, बैर क्यों...
ए वतन
तू भी रोता
बिछड़ने पर अपनो से
तू भी लड़ता
कोई आंच न आए अपनो पे
फ़िर बैर क्यों, बैर क्यों, बैर क्यों
ए वतन
दुनिया रोष और खिलाड़ियों से भरी
तू क्यों नाच रहा उनकी बीन
मेरा ही हिस्सा है तू
देखा तुझे रुलते हुए
चुप बैठा मैं
विश्वास के खातिर
अब छोड़ पिछले ज़ख्म
ए वतन न कर अब बैर तू।-
मेरे प्यारे
क्या जिंदगी का बैर तुमसे
अब तो जिंदगी हो तुम
क्या सफ़र में अलग तुमसे
जब रौशनी हो तुम।
फासले गिनते ये तारे सभी
गले मिलकर बनाया एक गीत
चांद को भी शामिल किया
वही जो साथ में तुम देख सको अभी
'मेरे पास आना है तुम्हें
अभी लंबा सफ़र है जानी
प्यार कर लो जी भर के
यही वक्त मनोहर कहानी '
चंद मिंटो की आहट
दिनों की नाराज़गी
समय नहीं दोबारा
ये साथ नहीं दोबारा
जी ले इस पल को...
चांद ढल चुका है
सवेरा हो चुका है
पास आओ मेरे
रूठना हो चुका है।-
it will be to rise together.
Celebrate
the life to be,
Motivate
the passion of 'we',
Resonate
the positives,
may we fall in our ecstasy.-
इन तमन्नाओं का क्या
खिलखिलाते बच्चे की उम्मीद के जैसे
कभी सपनों में खो कर वापस ना टिके
खिड़की में बादलों को आता देख
उसकी फूक पर कोई संदेश ढूंढे
हर खिले रंग में प्यार
हर तस्वीर के पीछे
कहानी याद करके मंद मुस्कुरा,
यू लोरी हो गई, यू लोरी हो गई...
लो सवेरा हो गया।
उम्मीद की थपकी हर रोज़
मेरे साथ तुम्हारी तरह
वक्त से गुफ्तगू करके
मुझे बताती, 'दोस्ती कर ली है मैंने,
बोला है समय को थमना तब
जब मैं बोलूं
अभी तेज़ी से आगे की ओर बढ़ता चल'।-