लफ़्ज का मोहताज तो नहीं पर ख्वाहिश करता है।
दिल इजहार-ए- मोहब्बत के लिए भी तो मरता है।।
इस्तकबाल है नज़रों की मधुशाला में इश्क का जी,
पलकों के सरहाने अब तुम्हारा ही ख्वाब बसता है।।-
Shayrana dil
ज़िंदगी का मंज़र भी एक सुरूर है,
सही वक्त भी आना अब जरूर है।
होते रहते है गीला सिकवे तो अक्सर,
पर यारों का साथ बेहद मशहूर है।
-
कभी - कभी किसी को दिलासा देना भी बहुत मुश्किल हो जाता है कि हिम्मत रखो सब ठीक ही जायेगा, पर कुछ ना करने से बेहतर है कि खुद को हिम्मत दो की तुम किसी की हिम्मत बन सकते हो।
-
ये दिल की गुजारिशे भी आजकल बैचेन करती है।
पल में बेसब्र बना देती है, पल ही में सुकून देती है।-
This life is very productive and everyone is a good teacher as well as a good. Student.
-
अरे! भरी महफ़िल में लोग पराये हो जाते है,
तुम क्या ज़िन्दगी साथ जीने की बात करते हो।-
Whenever I felt anxious, I used to talk myself, and said why are you so serious, just take a chill pill and do your work.
-
Self love is not just about to pamper yourself with some beautiful things. It is also about care of your own mind and soul which seeks for your love.
-
कहते है मुरादे सब पूरी नही होती,
उसके इशारे तू समझकर तो देख।
कहते है रंजिशें कभी दूर नही होती,
दिलोदिमाग़ से सुलझाकर तो देख।।-
Explanatory part of my nature, a special part of my relaxation. Whenever I feel anxious, I would prefer to explain myself the positive side of the coin which one become invisible for that time.
-