Jyoti Acharya-Kelkar   (Jyoti Acharya-Kelkar)
18 Followers · 16 Following

Poetry and Stories
Joined 7 June 2020


Poetry and Stories
Joined 7 June 2020
4 MINUTES AGO

कल्पनेच्या तिरावर,
व्याकुळ मन होई सैर-भैर
आकाशी दाटून येई काळोख,
साथ नाही जरी उरली... राहील का माझी ओळख?

-



निरभ्र आकाशी दडलंय खूप काही,
कधी ढगांची रांग चाले, कधी डोकावतो सूर्यदेव.
झाडीवेलीच्या आडून भासे फुललेला पिसारा,
पक्ष्यांचे थवे फिरती अथांग आकाशी सारा.

सूर्योदय असो की सूर्यास्तातील रंगतरंग,
कधी लाली पसरते, होई निळाशार.
दिवसापाठी रात्र येई जेव्हा, आकाशी मिरवी चंद्रकोर.

गरुडाची उंच झेप.. त्याला भासे आकाश ठेंगणा,
बघून आकाशी माणसानेही बनवली विमानांची रांग.
विजेच्या कडकडाटात दिसे त्याचे रौद्र रूप,
दाटून येता काळे ढग, बरसे मग खूप...

-



सोच की गहराइयों में उतरते-उतरते,
भूल गए थे हम रास्तों की पहचान।
होकर रूबरू अंधेरों से जब निकले,
तुम मिले जैसे सुकून की पहली जान।

बोल न थे, पर भावों का शोर था,
तुम्हारी आँखों में जैसे कोई और था।
खामोशी की भाषा में तुमने कहा —
"मैं हमेशा यहीं था, बस तूने देखा नहीं था..."

अब ना डर है, ना खोने की फिक्र,
अंधेरों में तुमने उम्मीद की दीवार रच दी।
सोच की गहराई अब सवांद बन गई,
तुमसे मुलाकात — जैसे आत्मा को दिशा मिल गई।

-



प्रेम ग्रंथ
रच डाला मैंने मन का एक ग्रंथ,
क्या तुम समझ पाओगे इसका प्रेममय अर्थ?

गहरे शब्दों के भीतर छिपा भाव जान पाओगे,
अगर समझ सको, तो मेरा मन भी तुम्हारा हो जाएगा —
यही मेरा विश्वास है।

सुख, दुख और सपनों के अध्याय हैं इसमें,
क्या तुम इसे पढ़कर दोगे एक निर्मल अभिप्राय?

अगर जान सको मेरे अंतर्मन की गहराई,
तो क्या अंतिम साँस तक मेरा साथ निभाओगे?

-



ग्रंथ मनाचा

रचिला मी ग्रंथ मनाचा,
उमजेल का तुला अर्थ प्रेमाचा?
गहिऱ्या ओळीतील अर्थ उमगता तुला —
मन अपुले जुळेल, आहे दृढ विश्वास मजला।

सुख, दुःख आणि स्वप्नांचे अध्याय,
वाचून देशील का तू निर्मळ अभिप्राय?
कळताच तुला माझे अंतरंग,
अखेरच्या श्वासापर्यंत चालशील का तू माझ्या संग?

-



आशावान बने रहना,
पुण्यवान भी रहो।
मन में हो सेवा भाव,
सारा जहाँ तेरा होगा, यदि मन में हो प्रेमभाव।

-



सोच की गहराइयों में जब उतरने लगे,
अंतर्मन की चुप्पी से जब जुड़ने लगे।
होकर रूबरू उन अंधेरों से मैं,
पाया तुम्हें — जैसे सागर में मोती अनजाने में।

-



Dad, your silent strength was louder than any cry,
You bore the storm beneath a quiet sky.
Now you rest in peace — where pain dares not lie.

-



जिसको तुम चाहते हो —
वो न जुदा हुआ, न पूरी तरह मिला,
बस दिल के पन्नों में एक नाम की तरह,
हर बार लिखा, पर कभी पूरा नहीं किया।

-



माँ-बाप का प्यार सिर्फ पालन-पोषण नहीं होता,
गलतियाँ बताकर, अच्छे-बुरे की समझ देना...
एक काबिल इंसान बनाना —
और इंसानियत का अर्थ समझाना ही असली परवरिश है।

-


Fetching Jyoti Acharya-Kelkar Quotes