जया शर्मा  
223 Followers · 3 Following

🙁पिंजरा खोलो ना बाबा,बेटियाँ उडना चाहती हैं !!🙁
Joined 30 March 2020


🙁पिंजरा खोलो ना बाबा,बेटियाँ उडना चाहती हैं !!🙁
Joined 30 March 2020
10 FEB 2023 AT 13:10

बात करनी है बात कौन करे
दर्द से दो दो हाथ कौन करे ।।

©Kumarvishwash

-


26 JUN 2022 AT 12:08

कुछ असफल लड़कियां
अपनी विडम्बनाओ से
संतुष्टि पा लेती है व अपने
कोलाहल रूपी हृदय (मन)
को साहस के साथ खामोशी
(चुप्पी) की पट्टी चढ़ाती हुई
अपने नाकामी पर लगे कलंक
को स्वीकारती है तथा संयम के
साथ सोचती है कि आजीवन में
हालातो से लगे ये दाग उसे उम्रभर
ढोने पडेंगे और फिर वह अपने
जमीर में दफना देती है वह सारे
वास्तविक दर्द जिसे वह बयां नहीं
कर सकती उम्रभर किसी के साथ
क्योंकि उसे कोई भी सुनने की
क्षमता नहीं रखता है इसी कारण कि
कटुसत्य सुनने वालो के आत्मसम्मान
को ठेस पहुँचती हैं ।

-


6 JUN 2022 AT 11:51

"अंतिम शब्द"

प्रतिबद्धता है किसी को मोहने की !!

-


12 MAR 2022 AT 14:55

सांपो पर इंजाम लगाने वालों,समझलो,
कि यार ही डसेगा तुम्हें तुम्हारा बनके !!

मय-कदा मंजिल नहीं है हमारी,
हम गमों को भूलते है आवारा बनके !!

वादा करना और निभाना अलग बात है,लेकिन,
ताउम्र नहीं रहता कोई शख्स हमारा बनके !!

और बीते लम्हो को इकट्ठा करना सीख ले "जया"
काम आऐंगे ये बुढ़ापे में सहारा बनके !!

-


21 FEB 2022 AT 14:20

😊✊😊

-


18 DEC 2021 AT 14:40

इक 'ना' से टूट जाता है दिल हमारा,
बड़े ही नाजुक होते है जज्बात हमारे !!

ये कामयाबी हासिल करने वाले,क्या ही जाने
कैसे - कैसे होते है हालात हमारे !!

कभी अपनाओ तो ये मालूम हो आपको,
बड़े ही हसीं होते है ताल्लुकात हमारे !!

खुदखुशी गवारा नहीं है उदासी में,मिलो मुझसे
बड़े ही लाजीम होते है खयालात हमारे !!

और तुझको मेरी बोरियत की कसम,
बड़े ही सच्चे होते है सवालात हमारे !!

-


6 DEC 2021 AT 13:52

इंसानियत की खातिर किसी के
दुख हर लिया करो कभी,

नमन नमन करते हो
नमन कर लिया करो कभी !!

-


12 AUG 2021 AT 9:26

फलोदी आकर तो देखो हम है फलोदी में,
बिकता फूलो का हार फलोदी में !!

शिवसर का सार है रानिसर में,
कुर्जाओ की बौछार फलोदी में !!

यहाँ कई रेस्टोरेंट है पर,
शुद्धता का आहार फलोदी में !!

यहाँ बच्चो मे भी प्यार बंटता है,
है, पवित्र मकान फलोदी में !!

यहाँ अमीरी गरीबी का कोई स्थान नही,
सुखमय संसार फलोदी में !!

नमकीन की सौगंध है यहां,
लड्डूओ की मिठास फलोदी में !!

दूख को सुख में बदलने वाले,
धर्मो का निवास फलोदी में !!

हां हम है फलोदी में आकर तो देखो,
आप भी रहने को तैयार फलोदी में !!

-


30 JUL 2021 AT 12:37

गरीब बच्चों की बस्ती में रहना अच्छा लगता है,
मुझे अब उनका दर्द सहना अच्छा लगता हैं ।।

चाहे जितने नकाब आ जाए चेहरे पर,
मुझे अब गम-गुसार रहना अच्छा लगता हैं ।।

बनाए थे जो रिश्ते वो सारे टूट गए है,
मुझे अब सबका यार रहना अच्छा लगता हैं ।।

और अब किसी की मझधार नहीं,
सबका दरिया पार रहना अच्छा लगता हैं ।।

-


26 JUL 2021 AT 11:44

दोस्तों की जुदाई से
जया......
सकते में आ गए हैं !!

सबका रास्ता बनते बनते
शर्मा......
खुद रस्ते में आ गए हैं !!

-


Fetching जया शर्मा Quotes