जय श्रीराम 🙏 🕉️🔱🇮🇳🇮🇳   (#रामउनिज_मौर्य®️)
1.7k Followers · 1.6k Following

read more
Joined 28 June 2021


read more
Joined 28 June 2021

ज़िंदगी की उलझने
सुलझती ही नहीं
ओर जो सुलझे हैं
उनसे कभी निभती नहीं।

-



बेताबी के सैलाब में इतंजार उसका
तुम्हारे साथ को व्याकुल प्यार उसका

-



खुशहाल तो अब भी है
क्योंकि अपने मिजाज़ के मालिक हैं
अपने दोस्त हैं बस

-



सुकून तभी होगा
जब हमारे दोस्त
सोच कर्म (बिना काण्ड के)
दायरे समझ
और फैसले जमीनी होंगे

-



जीवन की रफ्तार तेज है
कदम थके शिथिल से
कांटों की चुभन भी इसमें
सुकून भरी हुई मुलायम सेज है

-



कागज कहां शांत रहता है शांत होकर
छप जाते हैं एहसास इसपर प्रशांत होकर
सुन लेता है कागज़ सुख दुःख हंसी ठिठोली
चीखते अल्फ़ाज़ रहते कागज की खुलते झोली

-



दिन गुजरा है आज अपनी ही रफ़्तार से
रात मगर खामोश होगी दिन के इंतजार में

-



आसान नहीं है इंसान का इंसान बन के रहना
सोच मगर इंसान को क्या क्या रूप दिखाती है।

-



निरर्थक तारीफों में फंसते लोग
हर सच्चाई से हैं बचते लोग
जो अपने हैं बोल देते हैं सच हमसे
यही नहीं बस जंचते लोग।

-



खूबसूरत भ्रम कि कोई तो साथ देगा
ता उम्र
जब अपनी ही आत्मा
अपने ही शरीर का साथ छोड़ देती है
शेष कुछ नहीं बचना है।

-


Fetching जय श्रीराम 🙏 🕉️🔱🇮🇳🇮🇳 Quotes