अब जब तुम्हारी यादें धुँधला गई है
तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें फिर कहीं मिल जाना चाहिए ...-
उलझनों से सरलता की ओर अग्रसर
read more
.....
और कभी कभी तो ऐसा लगता है जैसे तुम मुझसे कुछ कहना चाह रहे हो ....कि एक अजीब सा अधूरापन है जो किसी और के आने के बाद भी पूरा नही हुआ .....-
एक दिन पूरे होंगे वो सपने जो तुमसे जुड़े थे
अफसोस उस दिन तुम मेरे साथ नहीं होगे ....-
और फिर एक दिन
अंत हो जाएगा तुम्हारी सभी पीड़ाओं का
एक दिन
मिल जाएगी तुम्हें वो खुशी जिसके तुम हकदार हो....
#rcb
#champions
#ipl2025
-
और फिर धीरे धीरे दिन बीतने लगे
पता था बदल जाएगा आखिर वक़्त ही तो है
हर समय एक जैसा तो नहीं हो सकता
~deep~❤️
-
हम उससे मिलते रहे बस यही सोचकर
कि इक दिन उससे भी मुलाकात होगी ...
जिस शख्स से मैं पहली बार मिला था
उससे भी कभी मुलाकात होगी ....
~deep~❤️-
फिजूल की कहानियों में क्यों खोए रहते हो ?
तुम जानते तो हो न हकीकत क्या है !
जिंदगी जैसे खेल खेलती है न
वो किसी कहानी में नहीं होते !!
अभी भी वक़्त तुम अपनी कहानी फिर से लिख सकते हो
हर कहानी में 'लव एंगल' जरूरी तो नहीं है
~deep~❤️-
खुश होने के लिए हज़ारों वजह होती हैं
पर दुखी करने के लिए तुम ही काफी हो ....
~deep~❤️-