लड़का होना,
इतना भी आसान बात नही है,,
रोज़ सुबह उठकर
20-25 लड़कियों को,,
Good Morning..
Nice Pic..
WhatsApp Use karti ho..?
इतना सब कुछ भी बोलना पड़ता है!!-
उम्मीद है, अपने आप को भूल जाओगे।।
❤️❤️
खुद क... read more
पता है,,
गब्बर ने ठाकुर के हाथ क्यों काटे थे
क्योंकि
वो भी तुम लोगों की तरह,
पोस्ट पर लाईक और कॉमेंट
कुछ नहीं करता था।।-
पुरुषों की भावनाओं का
कोई द्वार नहीं होता
जहां अच्छी DP दिखी,,
वहीं hiii....hello.. शुरू!!-
सभी YQ मेंबर्स ध्यान दें,,
मेरी आईडी हैक हो गई है
अगर कोई आपसे पैसे मांगे तो
उसे न दे मुझे सूचित करें
मैं आपको बताऊंगा कि
कौन से एकाउंट में पैसे डालना है!!-
संस्कार तो मुझमें
कूट-कूट कर भरे हैं,
लेकिन
ज्यादा बारीक कूट जाने की वजह से
सबको दिखाई नहीं देते हैं।।-
ना दिल्ली वाली दिल दे रही है
ना पटना वाली पट रही है
और पंजाब वाली ने तो पान के साथ साथ
मुझे भी चुना लगा गई,,
उत्तराखंड वाली ने उत्तर देना बंद कर दिया
अब करूं तो करूं क्या ??-
प्यार:-
👇
शुरुआत से,,
बर्बादी तक का सफर.......— % &कभी स्कूल की क्लास में,
कभी कॉलेज की कैंटीन में,
कभी ऑफिस की मीटिंग में,
तो कभी सोशल मीडिया की चैट में
प्यार हर जगह मिल जाता है।
हर कोई सोचता है,
"यही मेरा सच्चा प्यार है!"
पर असली कहानी तो आगे शुरू होती है।।— % &पहले दोस्ती होती है,
फिर बातें बढ़ती हैं।
"बस बात करने में अच्छा लगता है"
से शुरू हुआ चैप्टर,
"इसके बिना जी नहीं सकता"
तक पहुंच जाता है।
दिनभर मैसेज, रातभर कॉल्स
एक-दूसरे की जिंदगी बन जाते हैं।
पर क्या ये रिश्ता हमेशा वैसा ही रहता है जैसा शुरुआत में था?— % &पहले सब परफेक्ट लगता है
लंबी बातें, छोटे-छोटे सरप्राइज़,
बिना मतलब की हंसी।
सोचते हैं, यही लाइफ पार्टनर होगा।
लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में बदलाव आता है,
"कहाँ हो" का सवाल अब
"किसके साथ हो?" बन जाता है।— % &कॉलेज के पहले साल में प्यार हुआ,
दूसरे साल में झगड़े बढ़े,
तीसरे साल में ब्रेकअप हुआ,
चौथे साल में कोई और लाइफ में आ गया।
जिसे हम जिंदगी मान बैठे थे,
वो किसी और के साथ खुश है।।— % &पहले टाइम देना प्यार था,
फिर टाइम मांगना मजबूरी बन गया।
"तुम पहले जैसे नहीं रहे"
ये डायलॉग हर रिश्ते में सुनाई देने लगा।
क्या सच में लोग बदल जाते हैं,,
या फिर प्यार की असलियत ही यही है??— % &ऑफिस के कैबिन में नज़रे मिलीं,
कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबों के बहाने बात हुई,
इंस्टाग्राम पर स्टोरी देखी और रिप्लाई आ गया
कहीं न कहीं से प्यार की शुरुआत हो ही जाती है।
पर कितने लोग उस प्यार को निभा पाते हैं?
और कितनों का सफर आधे रास्ते में ही
खत्म हो जाता है?— % &जिसने कहा था,
"हमेशा साथ रहूंगा"
वो एक छोटी-सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर
छोड़कर चला गया।
जिसे खोने से डरते थे,वो किसी और का हो गया।
और हम ब्रेकअप के बाद
इंस्टाग्राम स्टोरी में मोटिवेशनल वीडियो डालने लगे।— % &लोग कहते हैं,
"ब्रेकअप कर लिया,अब मूव ऑन कर लो।"
पर क्या इतना आसान होता है?
वो जगहें, वो गाने, वो बातें
हर चीज़ अतीत की याद दिलाती है।
दिल तो आगे बढ़ना चाहता है,
पर दिमाग बार-बार पीछे खींच लेता है।— % &जिस प्यार के लिए पढ़ाई छोड़ी,
दोस्तों को इग्नोर किया,
माँ-बाप से झूठ बोला,
आज वही प्यार छोड़कर चला गया।
अब समझ आ रहा है कि
प्यार जरूरी था,पर खुद को खो देना नहीं।— % &रिश्ते की शुरुआत में
"तू मेरी जिंदगी है" कहने वाले,
ब्रेकअप के बाद "तू मेरी सबसे बड़ी गलती थी"
कहने लगते हैं।
क्या गलती प्यार करने में थी,,
या उसे अपनी पूरी दुनिया बना देने में ??— % &पहले लोग प्यार में कसमें खाते थे,
अब लोग ब्रेकअप के बाद स्टेटस डालते हैं।
"Single Life is a Best Life"
पर सच में खुश होते तो
बार-बार चेक क्यों करते कि
वह आखिरी बार कब ऑनलाइन आया था?— % &जो इंसान तुम्हारे लिए सब कुछ था,
आज वो किसी और का हो चुका है।
तुमने उसे रोकर मनाया,
उसने तुम्हें "Please Respect My Decision"
कहकर ब्लॉक कर दिया।
अब कौन सही था और कौन गलत,
ये सोचने से अच्छा खुद को संभालना है।— % &रिश्ते में धोखा सिर्फ चीटिंग से नहीं होता,
कभी-कभी टाइम न देना भी
धोखा होता है।
धीरे-धीरे प्यार खत्म नहीं होता
बस उसकी जगह आदत ले लेती है।
फिर एक दिन वो कहता है,
"अब पहले जैसा फील नहीं होता!!"— % &ब्रेकअप के बाद
दो तरह के लोग होते हैं
एक जो टूटकर बर्बाद हो जाते हैं,
दूसरे जो टूटकर और मजबूत बन जाते हैं।
अब फैसला तुम्हारा है
रोते रहोगे,या खुद को ऐसा बनाओगे कि
जिस दिन वो तुम्हें देखे,खुद पर अफसोस करे।— % &प्यार बुरा नहीं है,
पर हर प्यार निभाने लायक नहीं होता।
कुछ लोग हमारी लाइफ में सबक बनकर आते हैं,
और कुछ लोग हमेशा के लिए रहने के लिए।
गलत इंसान के लिए खुद को मत बदलो,
सही इंसान तुम्हें वैसे ही अपनाएगा।— % &आज जो प्यार में रो रहे हैं,
कल वही Sucessful होकर मुस्कुराएंगे।
क्योंकि लोग प्यार छोड़ सकते हैं,
पर Sucessful इंसान को
कभी इग्नोर नहीं कर सकते।
तो अब वक्त प्यार में रोने का नहीं,
बल्कि खुद को बनाने का है।।— % &जो लोग तुम्हारे बिना जी नहीं सकते थे,
वो अब तुम्हें याद तक नहीं करते।
क्योंकि प्यार इंसान नहीं छोड़ता
प्यार तब छूटता है
जब किसी को बेहतर ऑप्शन मिल जाता है।
इसलिए किसी और का ऑप्शन बनने से अच्छा,
खुद को इतना बेहतर बना लो कि
कोई तुम्हारे जैसा न मिले।।— % &हर कोई अपने Ex को दिखाना चाहता है,,
"देखो,मैं तुम्हारे बिना भी खुश हूँ।"
पर क्या वाकई खुश हो ??
सच्ची खुशी तब आएगी,
जब किसी को दिखाने के लिए नहीं,
बल्कि खुद के लिए आगे बढ़ोगे।।— % &आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया,,
इतना समय देकर
पढ़ने के लिए ।।
— % &-
मै इश्क की लंबी लंबी
बाते लिखूंगा,,
तुम बस HMM - HMM लिख कर
सब गुड-गोबर कर देना।।-
ठंड को देखते हुए
मेरी 2 Post
रद्द,,
1 Post देर से आएगी,
वो भी ठिठुरते हुए।
असुविधा के लिए खेद है।।-