एक अरसा हुआ कलम उठाए ,
बस वक्त की ठोकरें खाए ,
अब क्या ही बताएं !
ज़िंदगी हमें कितना आज़माए !
पर हमारे कदम न डगमगाए ,
हम बरबस मुस्कुराते जाए।-
कहीं सब लोगों का असली रूप देख लिया हो तुमने!
अक्सर घबराहट और आत्म ग्लानि में भी
चेहरों से रंग उड़ते देखा है हमने।।-
वक्त बेवक्त ~
कलम को हाल-ए-दिल सुनाने
का एहसास ही कुछ और है।
कुछ सुकून सा मिलता है
रगों को भी,
उसकी चींखें सुनकर
दिमाग सुन्न जो हो जाता है।।
-
do I make you understand ,
What I'm going through!
Its tough.
But not as tough as
explaining you why...-
बहुत बड़ी भूल होगी
पर अपने आप को judge करना
उससे भी बड़ा पाप होगा ।-
What you see with bare eyes,
Is rather difficult to capture on camera..-
Guide us to do the right thing.
You know we can't fully rely on brain
To guide us in the right direction.
I need you both to discuss and work together
For our well being.
I'm sure you could do this for us :)
Lots of Love,
Yours only,
Mind, Body and Health-