Junaid Khan   (#Junaid_writes)
2.0k Followers · 2.1k Following

read more
Joined 27 August 2020


read more
Joined 27 August 2020
30 APR AT 15:37

पाया भी नहीं और खो दिया है जिस को,
एक शख़्स हम को ख़्वाबों सा मिला था.

-


24 APR AT 13:29

वो दास्तां जो कभी मुकम्मल नहीं होती,
वो हक़ीक़त में कोई दास्तां नहीं होती.

-


30 JAN AT 20:18

कोई चेहरा याद है ना कोई सनम याद है,
हमको तो बस लौट आने की तेरी कसम याद है.

-


10 NOV 2024 AT 17:21

क्या बात है कि तलब मिटती नहीं तुम्हारी,
तुम कैसा नशा हो की होश आने नहीं देता.

-


1 NOV 2024 AT 21:45

होगा कोई राज़ इसमें भी शायद,
उस ने जो भी दिया ले लिया है.

-


10 SEP 2024 AT 9:38

यूं ही नहीं बुरा समझ लेते है लोग,
साहब कसीर सब्र रखना पड़ता है.

-


12 JUL 2024 AT 21:20

बड़ा गुरूर होता है लोगों को दौलत का,
और एक दिन वही अज़ाब बन जाती है.

-


9 JUL 2024 AT 23:05

मैने जो रिहा कर दिए थे दिल के पंछी,
सुना है अब वो यादों की कैद में रहते हैं.

-


8 JUL 2024 AT 23:10

खूबियां ढूंढते तो बहुत खूब मिलते तुम को,
तुम ने खामियां ढूंढी और हमे बुरा कर दिया.

-


14 JUN 2024 AT 21:17

रिश्ते निभाता हुआ मैं कहां तक चला आया हुं,
अब मेरे इर्द गिर्द कोई अपना नज़र नहीं आता.

-


Fetching Junaid Khan Quotes