𝙅𝙪𝙣𝙖𝙞𝙙 𝙆𝙝𝙖𝙣   (junaid khan)
2.2k Followers · 2.0k Following

read more
Joined 17 August 2020


read more
Joined 17 August 2020

मजबूरियाँ और मसले ही रहे यार
जिंदगी भर दरमियाँ हमारे,
अब तुम से मोहब्बत जताने को
कुछ दिन किसी से उधार मांगेंगे!!

-



डिग्रीयों की आरजू में उलझे रह गये हम ,
हमारी महबूबा को डिप्लोमा वाले से इश्क हो गया!

-



हालात ए नाज़ुक पर इतरा गए तुम भी
तुमसे तो उम्मीद थी अंशु पूछोगे मेरे !!!

-



हमे दुःख है दुःख ना होने का ,
अफ़सोस तूने मेरे ज़ख्मों को सराहा नहीं!

-



हमने रंगों पे नहीं तराशा था तुझे
हम तो तेरी सादगी पे मरते थे !!

-



अब इस बात पर क्या बैठ कर रोऊँ
की ऑनलाइन बहुत कम आता है !

कई I'd है उसकी insta पर ,
क्या पता किस से किसका दिल बहलाता है!!

-



मेरा नसीब और ये हाल दोनों संवार दे,
इक बार मुझे अपना कह कर पुकार दे।

-



तुम्हारे कानो में जो बालियां है चमकती बहुत हैं
मेरे बाद पहनने में मज़ा आए तो आइने को बताना

-



नहीं लिख ने अब कलम से कागज़ पर खत,
ऐ जहेन, दिल की धड़कन, वे चैन कलम मैंने तुम सब को कूड़े दान में देखा हैं।।

-



मेरे पास जख्मों का गहरा दर्रिया नहीं,
तेरे शहर को मोड़ता मैं।

कमबख्त सहारा ही आसुओं का मिला,
ख़ुद का ही दामन भिगो रहे हैं।

मेरी साजिश नही तुझे बदनाम करने की
ये कमज़ोरी है कि मेरे आसू निकल रहे हैं।।

-


Fetching 𝙅𝙪𝙣𝙖𝙞𝙙 𝙆𝙝𝙖𝙣 Quotes