माँ से पैसे लेते लेते
कब माँ को पैसे देने की उम्र हो गई
पता ही नहीं चला!-
Insta id @jully.arya
लोग कहते हैं हम हसते बहुत है
उन्हें क्या पता हम अकेले मैं रोते भी बहुत है.
°°°-
मेरे आसुओं का हिसाब दे जाना
क्युं रहता खफ़ा मुझसे बता जाना
तेरी आदत की वजह मैं हु क्या
ये मेरी खता है जाना
कल तक तु था अनजाना
क्या आज तु है मेंरी जाना
मेरे सवालों के जवाब देके जाना
-
जब भी मोहब्बत की बात आती है
मुझे मेरे पापा की याद आती है
I miss u papa
°°°
-
ये साल तो बहुत ज्यादा यादगार रहा,
भूलना चाहो तो भी नहीं भुला सकते,
वो तारीख😐,वो वार🙄,वो समय☹️
वो लम्हें जो अब लौट कर नहीं आ सकते,
वो यादें जिनको भूलना नामुमकिन हैं,
वो हर पल जिन्हें जी कर कभी महसूस नहीं किया कि ये ज़िंदगी के आखिरी पल होंगे,
बदलने को तो कल सिर्फ साल ही बदलेगा,
क्यूंकि ज़िंदगी तो हमारी कुछ महीनों पहले ही बदल गई;
वो भी पूरी की पूरी।
-
कैसे कह देते है लोग
रात गई बात गई
यहा जमाने गुजर जाते है
दिल पर लगी बात को भुलाने में...
★★★
-
बहुत प्यार आता है उसे मुझ पर
जब मैं रोते हुए कहती हूं
बहुत मारूंगी
अगर मुझे छोड़ के गए तो.......!
-