Jully Arya   (Jully arya)
156 Followers · 19 Following

Corona se safe hu
Insta id @jully.arya
Joined 8 August 2020


Corona se safe hu
Insta id @jully.arya
Joined 8 August 2020
20 JAN 2022 AT 19:39

माँ से पैसे लेते लेते
कब माँ को पैसे देने की उम्र हो गई
पता ही नहीं चला!

-


19 JAN 2022 AT 18:47

लोग कहते हैं हम हसते बहुत है
उन्हें क्या पता हम अकेले मैं रोते भी बहुत है.
°°°

-


18 JAN 2022 AT 20:46

मेरे आसुओं का हिसाब दे जाना
क्युं रहता खफ़ा मुझसे बता जाना
तेरी आदत की वजह मैं हु क्या
ये मेरी खता है जाना
कल तक तु था अनजाना
क्या आज तु है मेंरी जाना
मेरे सवालों के जवाब देके जाना

-


16 JAN 2022 AT 21:53

जब भी मोहब्बत की बात आती है
मुझे मेरे पापा की याद आती है
I miss u papa
°°°

-


1 JAN 2022 AT 11:58

ये साल तो बहुत ज्यादा यादगार रहा,
भूलना चाहो तो भी नहीं भुला सकते,
वो तारीख😐,वो वार🙄,वो समय☹️
वो लम्हें जो अब लौट कर नहीं आ सकते,
वो यादें जिनको भूलना नामुमकिन हैं,
वो हर पल जिन्हें जी कर कभी महसूस नहीं किया कि ये ज़िंदगी के आखिरी पल होंगे,
बदलने को तो कल सिर्फ साल ही बदलेगा,
क्यूंकि ज़िंदगी तो हमारी कुछ महीनों पहले ही बदल गई;
वो भी पूरी की पूरी।



-


29 DEC 2021 AT 14:51

चर्चा नशे की चल रही थी
वो जिक्र मेरी निगाहों का कर आया।
★★★★

-


26 DEC 2021 AT 6:59

प्यार में जुनून है
लेकिन मेरी
चाय में सुकून है
★★★

-


21 DEC 2021 AT 8:39

इंतजार था मुझे
की समझोगे मुझे

तुमने समझा दिया
की बस इंतजार करो...!

-


17 DEC 2021 AT 23:11

कैसे कह देते है लोग
रात गई बात गई
यहा जमाने गुजर जाते है
दिल पर लगी बात को भुलाने में...
★★★

-


17 DEC 2021 AT 2:13

बहुत प्यार आता है उसे मुझ पर
जब मैं रोते हुए कहती हूं
बहुत मारूंगी
अगर मुझे छोड़ के गए तो.......!

-


Fetching Jully Arya Quotes