Juhi Soni   (Juhi soni)
12 Followers · 34 Following

"मेरे भीतर से गुजर रहे जीवन के हर पल में शामिल होकर जिए हुए लम्हों के कुछ चुनिंदा जज़्बात"
Joined 13 May 2020


"मेरे भीतर से गुजर रहे जीवन के हर पल में शामिल होकर जिए हुए लम्हों के कुछ चुनिंदा जज़्बात"
Joined 13 May 2020
24 MAR AT 11:25

Life is never about settling down,
It's all about living every damn changing moment,
It's all about experiencing it at it's fullest,
It's all about growing with every loosing breath..

-


26 FEB AT 18:31

The only thing which matters is that how we experiencing 'Life' while living,
How, where, with whom that all are the secondary things...

Take a moment and look...
How you are experiencing it????

-


17 DEC 2023 AT 9:16

न कोई विचार है,
न अतीत और न ही भविष्य,
केवल अस्तित्व है धड़कते हुए
उत्साहपूर्ण जीवन के साथ,
जीवन है अपने पूर्ण रूप में,
यही वह जगह है जहां आनंद है...


-


8 DEC 2023 AT 16:42

सबके भीतर है एक टुकड़ा आसमान,
जो झांक रहा है खिड़की से ये बड़ा आसमान,
एक हो जाना है उसको इस अनंत आसमान में,
पर रखा है किसी ने उसे बांध के,
सब कहेते है उसको "अहम"...

-


29 NOV 2023 AT 20:11

आसान नहीं है कुछ भी यहां,
दिखा दे तू अपना हुनर यहां,

मत कर परवाह मंजिलो की,
बस हर रोज कदम एक आगे बढ़ा,

है चंद दिनों के मेहमान यहां,
बस तू अपनी कहानी लिख के जा...

-


6 OCT 2023 AT 11:15

when you unfold your self as it is ,
then you start blossoming beautifully

-


14 SEP 2023 AT 20:52

कभी कभी लगता है सबकुछ धुंधला सा,
कभी कभी दिखता है बेहद साफ़,

कभी द्वंद सा मालूम होता,
तो कभी बिलकुल सहज,

कभी मकड़ी के जाल सा जटिल,
तो कभी बच्चे की हसीं सा सरल,

खुद को खोजने का ये सफर,
हर दिन देता एक नया अनुभव..

-


11 SEP 2023 AT 20:13

मंजिल हैं बहोत दूर फिर भी दिखती हैं बहोत साफ़,
जैसे की हो पूनम का चांद, दूर होके भी बेहद पास..

-


30 AUG 2023 AT 22:10

इंसानियत इंसान होने का प्रमाण है,
ये दर्शाता है की हम जानवर की प्रकृति से
थोड़ा ऊपर उठाकर विकास के अगले चरण में पहुंचे हैं ,
इंसानियत कोई ऐसी चीज नही हैं
जिसे बाहर से सीखना पड़े या संस्कारों से आए,
ये हमारे होने का तरीका है,
इंसान का मूलभूत भाव है,
जो इंसान बनने के दिखावे में कहीं खो सा गया है,
इंसान होने के लिए कुछ बनना या
किसी मुकाम पे पहुंचना जरुरी नहीं,
इंसान होने के लिए
सिर्फ इंसानियत का होना जरूरी है..

-


28 JUL 2023 AT 14:21

रात के सोए को सुबह में जगाना,
रात के अंधेरे को सुबह उजाले से भरना,
कौन तय करता होगा,
हर जीव को हर रोज जीवन से मिलवाना...

बारिश में धरा को हरियाली से सजाना,
तपती धूप में भी आम की मिठास को भरना,
कौन तय करता होगा,
हर एक को उसके पेट जितना दाना देना...

पंचतत्वों की मिलावट से मिट्टी को शरीर बना देना,
सिद्धार्थ से इंसान को बुद्ध सा भगवान बना देना,
कौन तय करता होगा,
इस मिट्टी के दिए की ज्योत को कब तक है
जलाना...

-


Fetching Juhi Soni Quotes