Juhi Rani   (मेरी जिंदगी)
95 Followers · 42 Following

read more
Joined 8 September 2020


read more
Joined 8 September 2020
26 OCT 2020 AT 2:59

रात के अंधेरे में
खामोश कमरे में
तेरी यादों के
सिवा कुछ
मिल नहीं
रहा मुझे
अब तुही
बता मैं
क्या करू ✍️

-


10 SEP 2020 AT 14:21

ये सरकार की सरकारी काम ऐसी होती हैं ,
मानो कोयले की खदान से हीरा निकल रहा । ✍️

-


3 NOV 2020 AT 6:47

लफ्ज़ मेरे नाम के , धड़कने किसी और नाम के
मोहब्बत में ये गवारा सही है आप ही हमें बताए ✍️

-


16 OCT 2020 AT 15:54

दुनिया गोल है ,
लोगो को एक गोल चक्कर लगा
उसी रास्ते पर दुबारा आना पड़ा
जहां से उन्होने अपनी सफर की
शुरुआती कदम बढ़ाए थे ✍️❤️

-


11 OCT 2020 AT 11:07

एक बेटी का दर्द उस वक़्त कोई सहज नहीं पाया
जब उसकी रुकसत हो रही थी और बाप का साया सर पर ना मिला

-


3 OCT 2020 AT 21:53

बिहार
राजगृह
🧡

-


3 OCT 2020 AT 21:50

सागर की गहराई
आसमान में तारे
हवा में गुलाबी रंग ✍️

-


3 OCT 2020 AT 17:51

खुदा जब मेरी मोहब्बत को मेरे हिस्से में दे
तो खुशियों का मौसम दे , ना कि गमों का झटा ✍️

-


1 OCT 2020 AT 22:08

तुम पास थे
हम आस लगाए बैठे थे
हमारे बीच की दूरियां ने
हमे पास नहीं आने दिया

-


30 SEP 2020 AT 19:02

आज पन्ने पलटने बैठी तो देखा
कुछ पन्ने रंगीन
कुछ पन्ने सादे
कुछ रो पड़े
कुछ हंस पड़े
कुछ ने कहनियां
बना डाली ,
कुछ ने बस चुप्पी
बनाए रखी ✍️

-


Fetching Juhi Rani Quotes