Thodi koshish tum karo,
Haan thodi koshish hm krenge!!
Ek kadam tm badho,
Haan do kadam hm badhenge!!
Tham lo tm hath mera wada hai,
Ki umar bhar sath hm chalenge!!....-
Shayri sbko nhi
Sunayi jati!!
Ye alfaaz dil ke raaz
Bta dete hai!!
Har kisi ko ye samjhayi
Nhi ja skti!!
Jiske liye likhte kuchh
Panktiyaan!!
Meri aawaj us tk kyu
Pohchayi nhi ja skti!!...-
तकदीर के पन्ने खाली है,
और भरे है हाथ लकीरों से
टूटते है तो बहुत चुभते है,
क्या कांच,क्या ख्वाब,क्या रिश्ते!!....-
मेरे वो खोए हुए जज़्बात हो,तुम
जो पहले कभी नहीं हुआ वो एहसास हो,तुम
मुकदर में किसके क्या है किसे पता
हां मगर सबसे खास हो,तुम....
-
रहा रहा घड़ी घड़ी ख्याल कोई बेगाना है,
अनजाना सा होकर भी वो कुछ जाना पहचाना है
मंजिल मोड़ का पता नहीं उसके साथ सफर बिताना है
उसके साथ सफर बिताना है....-
बेशकीमती है आप थोड़ा संभल के चलिए,
जमाने के अनुसार बदल के चलिए!
अनजान चेहरों को पढ़ने का हुनर समझते चलिए,
किसी के मुस्कुराहट के पीछे के दर्द को भी जानते चलिए!
हर रिश्ते को उसकी एहमियत देते चलिए,
ज़िन्दगी के सफ़र में मिलने वाले राहगीरों की आंखो को पढ़ते चलिए!
हर बार आपकी चाहत पूरी हो यह जरूरी तो नहीं है,
ज़िन्दगी हर बार आपके अनुसार बदले यह जरूरी तो नहीं है!
रास्ते आसान मिले यह जरूरी तो नहीं,
हर चाहत पूरी हो यह जरूरी तो नहीं!.....-
हर तरफ जब राख हो!!
दिन में ही जब रात हो!!
प्रकाश बिन हम रह लेंगे!!
जो तेरा बस एक साथ हो!!
दुख की जब सौगात हो!!
सुख ना कहीं आस पास हो!!
आंनद में हम रह लेंगे!!
जो मेरा तुझ पर विश्वास हो!!....-
याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी...
आईने को देखिए हमसे बात हो जाएगी...
सिकवा ना करिए हमसे मिलने का
आंख बन्द कीजिए हमसे मुलाकात
हो जाएगी....-
कोई वकालत नहीं चलती जमीन
वालों की,जब कोई फैसला आसमान से
उतरता है.....
काश कोई तो ऐसा हो जो
अंदर से भी बाहर जैसा हो.....
सबूत हर एक बात का देना पड़ रहा है
भरोसा वाकई बुरे दौर से गुजर रहा है.....
दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपनों में
अपनों को ढूंढना....
बहुत मजबूत हूं मै,जहां मर जाना चाहिए
वहां हंस लेती हूं.....
अपने किरदार पर डाल कर पर्दा हर कोई
कह रहा है जमाना खराब है....-
तू दौड़ में अव्वल आये ये जरूरी नहीं,
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी जरूरी नहीं....
जरूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना,
जरूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना...
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,
आज जो आगे है कल तेरे पीछे होंगे....
बस तू चलना मत छोड़ना,
बस तू चलना मत छोड़ना....-