बहु ससुराल मे अच्छी लगती है मायके मे नहीं बोलने वाले,
बहू को फोन पे कहते है ,
"बच्चों को ससुराल भेज दो,हमे उनकी याद आती है,
तुम भाले ही वहीं रुक जाना"
हाय ! कितने अच्छी है मेरी सासु माँ
मेरे दिल से ये अवाज आती है।
आज भी उन के इतने बड़े बच्चे को घर से
अलग हो के रहे नहीं सकते,
कियूकी माँ बेटे से दूर जाना ,सह नहीं सकती ।
फिर मेरी बेटी तो छोटी सी है,
उससे कियू मै ससुराल छोर आयु ये सवाल आता है ।
एक दिन तो वसे भी छोर ही जायेगी अपने ससुराल, तो
अभी तो मुझे जीने दो उसके साथ मेरे मन मे यही ख्याल आता है ।-
JuHi Gupta
(JuHi)
595 Followers · 54 Following
Believer.... Dreamer.... Writer....
Joined 21 January 2019
26 APR 2023 AT 23:20
24 APR 2023 AT 22:37
Apne ghar ki bahu beti suit or jeans me
achi lagti hai un logo ko, jo dusre
ki ghar ko bahu ko srf or srf
saree me rkhne ka gayan dete hai.-
18 APR 2023 AT 10:12
किसी के साथ हो कर भी देख लिय ,
आखिर मे, ख़ुद को अकेले ही पाया
तब जिंदगी जीना कैसे था समझ आया ।-
18 APR 2023 AT 10:08
I had made the different choices.
I was strong enough to left him.
I listened to my mom.
-
24 MAR 2023 AT 23:17
Two sides of one coin where
Loneliness is like punishment,
Whereas solitude is more like a freedom.-
12 FEB 2023 AT 14:59
मानो यु लागा जैसे एक
भटके मुसाफ़िर को घर मिल गया ।
तलाश तो थी बस थोडे से आराम की
पर तेरे गले लगकर ,
रूह को सूकून मिल गया, माँ।-