Choose a difficult path when you are scared to walk on it because when you reach the end you will see that what we find difficult is actually easy.
It’s your fear which pulls you back.-
To reach the landing you have to climb the stairs, to climb the stairs you need to raise your leg and to raise the leg you need a strong will power which is there hidden inside you. Just find it and get on with it.
-
क्या कभी किसी मोड़ ने तुम्हें गिराने की कोशिश की है?
लगता है ख़ुदा ने तुम्हें सही रास्ते पर चलने की गुज़ारिश की है।-
I am all away from the distractions of life and in that silence talking to my true self and believing in my powerful intuitions.
-
I promise you from now on, I will hang out with you for at least 8 hours a day. I’m sorry for ditching you for my work, phone calls, Netflix etc. there will be no excuses. I have realised it now that you are the most important friend who is always there. You are my comfort zone. I now know not to take you for granted, no matter how much I want to stay out until 2:00 a.m.
I swear we will establish a fresh start and a healthy relationship. I will take you as my priority.
All I want you to forgive me and never leave. Nobody else matters to me.
Sincerely
-
Petals falling on the ground
Landing softly without making any sound-
Who will bring the sunshine
When the sky is raining,
Who will make my face shine
When the heart is paining,
Who will be always mine
When the world is dying.
-
कौन हैं यह लोग ?
यह जानना है मुझे ।
लोग ही कहते है
लोग क्या कहेंगे ,लोग क्या कहेंगे
उन्हीं लोगों से मिलना है मुझे ।
बेशक कभी मिली नही उनसे
मगर हर सवाल का जवाब बन जाते है यह
सपने मेरे है तो
लोग लोग कहकर क्यू डराया जाता है मुझे ।
यह ज़िंदगी मेरी है या उन लोगों की ?
इसके जवाब से रूबरू होना हैं मुझे ।
महफ़िल मेरी अब मेरी न रही
लोगों का यह महकाना है
लोग क्या कहेंगे लोगो से क्यू कहना
जब हमारे अपनो का हैं कहना
पंख उड़ने से पहले काट दिए जाते है
हमारे अपने ही सवाल उठाते है ।
लोग लोग करते करते
सपने हमारे बिखर जाते है ।
मगर अब बहुत हुआ
लोगों से डर के अब नही रहना
जीना है अब अपने तरीके से
लोगों की परवाह करे बिना
उड़ना है रुखना नही
लोगों का क्या है
वो बोलते रहेंगे कुछ जाने बिना-
क्या जानते हो कौन हो तुम
मेरी जिंदगी की अनछुही सी परछाईं हो तुम
अजनबी थे मेरे लिए
अब मेरे दिल तक जाती हर धड़कन हो तुम
यह निगाएं यह दिल निसार दिया तुम पर
मेरी चुप्पी के पीछे छिपी दास्तां हो तुम
पाबंदियां मुझे उसूलों से अच्छी लगने लगी है
मेरे इस बदलाव की वजह हो तुम
वक्त के साथ जान लिया मैने साथ रहना क्या होता है
अब जिंदगी की मंज़िल हो तुम
यह शब्द नहीं जज़्बात है मेरे
वरना दिल ए फकीर क्या जाने
मेरी मुस्कान के पीछे का राज़ हो तुम
-