Juhi G   (Padhnelikhnewali)
179 Followers · 42 Following

Insta @padhnelikhnewali
Joined 22 May 2018


Insta @padhnelikhnewali
Joined 22 May 2018
27 AUG AT 10:17

loose pot belly
a broken tooth
rat for a ride
arrives the Ace
aura and pride
galore and grace
to banish
bodyshaming
long tusk smiles
unrivalled
worshipped

the Wisdom
the Pratham

© juhi

-


30 JUL AT 1:42

कुछ लेखकों से मिलकर जाना,

ये किताबें लिख तो लेते हैं

किंतु, इन्होंने 'किताबें' पढ़ी नहीं है।

-


20 JUL AT 1:02

हूँ सुबह की नींद,
ख्वाब से मिलकर
दिन सजाती रहती हूँ ,

तुम आगे बढ़ते
थकते - झुँझलाते
मैं छुट्टी, इतवार-सी
आती रहती हूँ

हूँ प्रत्यय सी
तुमसे अंत में जुड़कर
पूरन साक्षात्कार
कराती रहती हूँ।

तुम गीता गाकर
प्रेम पढ़ाकर लौट गए
मैं जोगन, सार सुनाने
संसार में आती रहती हूँ |

-


16 JUL AT 10:23

माँ खूबसूरत लगे न लगे,
माँ खूबसूरत होती है।

-


23 APR AT 20:00

Sip a chai
Drag a smoke
Go Ga-Ga
Over your new look.
Post a joke.
Laugh it off
Scroll
Scroll
Scroll
Until you become
the news
They're coming for you
Soon !!

-


15 APR AT 23:37

अल्पविराम ,
कल और आज को
दो हिस्सों में बाँट देता है
पूर्वार्द्ध; जिसमें हम थे
उत्तरार्द्ध; जिसमें तुम और मैं रह गए।

-


15 APR AT 22:27

Authenticity doesn't mean
everyone will like you
It means you will like yourself

-


11 JAN AT 20:25


We are prisoners of our own thoughts

-


9 JAN AT 9:47

आज दीप जलाते हुए
सोचती हूँ
क्या तुम सह पाते हो
"ईश्वर" होना ?

क्या कोई मन्नत का धागा बांधने आया
तुम्हारी सलामती के लिए कभी?

इतना प्रेम नहीं करती लड़कियाँ
कि विष का प्याला पी जाए ।
और लड़के आ पहुँचे मुट्ठीभर चावल लिए
छप्पन भोग लगाने वालों को
ममत्व नहीं दिखता झुठे बेरों में।

काश तुम्हारा प्रभुत्व भुलाकर
कुछेक अपना समझते ।
तुम्हें भी लगता है न ????

जूही

-


5 NOV 2024 AT 11:35

सितंबर-से रिश्ते में आई नवंबर की ठिठुरन है,
दरमियाँ, दिवाली के अगले दिन का खालीपन है।

-


Fetching Juhi G Quotes