Sip a chai
Drag a smoke
Go Ga-Ga
Over your new look.
Post a joke.
Laugh it off
Scroll
Scroll
Scroll
Until you become
the news
They're coming for you
Soon !!-
अल्पविराम ,
कल और आज को
दो हिस्सों में बाँट देता है
पूर्वार्द्ध; जिसमें हम थे
उत्तरार्द्ध; जिसमें तुम और मैं रह गए।-
Authenticity doesn't mean
everyone will like you
It means you will like yourself-
आज दीप जलाते हुए
सोचती हूँ
क्या तुम सह पाते हो
"ईश्वर" होना ?
क्या कोई मन्नत का धागा बांधने आया
तुम्हारी सलामती के लिए कभी?
इतना प्रेम नहीं करती लड़कियाँ
कि विष का प्याला पी जाए ।
और लड़के आ पहुँचे मुट्ठीभर चावल लिए
छप्पन भोग लगाने वालों को
ममत्व नहीं दिखता झुठे बेरों में।
काश तुम्हारा प्रभुत्व भुलाकर
कुछेक अपना समझते ।
तुम्हें भी लगता है न ????
जूही-
सितंबर-से रिश्ते में आई नवंबर की ठिठुरन है,
दरमियाँ, दिवाली के अगले दिन का खालीपन है।-
प्रिय पढ़ने वाले,
मेरा पहला काव्य-संग्रह *अमलतास का आँचल* मैंने गत वर्ष २४ अक्टूबर को पूर्ण किया था। सुखद संयोग था कि उसी दिन विजयादशमी थी। परंपरागत रूप से मैंने सरस्वती पूजन किया और यह पुस्तक छपाई हेतु भेज दी। फिर *साहित्य अकादमी* जैसे महान मंच पर पुस्तक का विमोचन नामचीन हस्तियों के करकमलों से हुआ। सपना-सा लगता है न। मेरी जैसी अकिंचन कवयित्री को आपका भावपूर्ण स्नेह और शुभाशीष मिला। किताब खरीदकर पढ़ने वाले आप अभिवादन के पात्र हैं । आपकी पढ़ने लिखने की यात्रा आत्म संतृप्ति से परिपूर्ण हो, ऐसी माँ शारदा से प्रार्थना है।
आपकी,
पढ़ने-लिखने वाली-