अंधेरों से कह दो, बचपन बीत चूका है ,,,
अब तुझसे डर नहीं,सुकून मिलता है,,,,,-
Cake on the face12 june🎂
*Mechanical engineer�... read more
I know it's a longgggg distance..... But
आँखें मेरी हर जगह, ढूंढे तुझे बेवजह ❤-
अच्छा नहीं लगता यु
बार बार किसीको अपनी याद दिलाना
अगर एहमियत होंगी तो वो खुद ही याद कर लेगे 😔-
कभी कभी हम किसी के लिए
उतने जरूरी भी नहीं होते
जितना हम सोच लेते है,,-
तू अपनी खूबीयाँ ढूंढ,
खामियाँ निकालने के लिए लोग है ना,,
अगर रखना है कदम तो आगे रख,,
पीछे खींचने के लिए लोग है ना,,
सपने देखने है तो ऊँचा देख,,
निचा दिखाने के लिए लोग है ना,,
तू अपने अंदर जूनून की चिंगारी जला,,
जलने के लिए लोग है ना,
प्यार करना है तो खुद से कर,
नफ़रत करने के लिए लोग है ना,,
तू अपनी एक अलग पहचान बना,,
भीड़ मे चलने के लिए लोग है ना,,
तू कुछ कर के दिखा दुनिआ को,,
तालिया बजाने के लिए
लोग है ना!!!!
-
I literally cry & wipe my own tears, pick my own self back up & keep going
Becouse nobody is gonna rub my back & say it's gonna be ok...-
हमने भी इश्क़ किया था
हम भी रातों को जागे थे
था कोई, जिसके लिए हम
पगलो की तरह भागे थे-
ऐसा नहीं था की चाहने वालों की कमी थी
पर जिसे हमने चाहा, उसने हमें चाहा नहीं
आसमान मे बहुत से रंग बिखरे थे मगर
जिस रंग मे हमें घुलना था
वो रंग हमें मिला नहीं....-