Paid Content
-
Insta: Jugal_k_saini
.
In the War of Life,
Formation
is the important Key rather than Your Efforts...
-
*Read in Caption*
Kaisi h wo....Part-2
काव्य सजते है उसी से
वो ऐसी वर्णमाला सी है।
सौंदर्य की क्या उपमा दू उसको
वो तो यौवन की ज्वाला सी है।।-
"Read in Caption"
वो सर्द के मौसम में
सूरज की तपन सी है,
वो मरुधर के रेगिस्तां में
खिलते हुए उपवन सी है।-
अंदर आओगे तो, धड़कनें तुमसे बात करेगी
दूर जाओगे तो, आंखे तुमसे मुलाकात करेगी
मगर कुछ तो समझो, बेक़दर, तुम इस कदर
दिल की दहलीज पर खड़े, अच्छे नही लगते।
-
तेरे नज़र आने पर मेरा इस कदर बेचैन होना
तीखा,मीठा,कड़वा, हाय तेरा नमकीन सा होना
लहजा बदल देता है , तेरा पीले सूट में होना
उफ्फ कोई बला सी है, तुमसे मोहब्बत होना
-
वीरानियों से भरा है, दिल-ऐ-रगिस्ता अब
कभी बसंत में, फूल तो यहाँ भी खिले होंगे
अब चाहे दिशाएँ अलग है दोनों की,
लेकिन कभी तो, पूरव-पश्चिम भी मिले होंगे
मुझे ऐसे ही नही मिले तुम अनजाने में
खुदा ने दो पेज तो अपने लिए भी लिखें होंगे
ना करो कोशिश, मुझे समझने की एक-दिन में
खुदको लिखने में, मुझे भी कई महीने तो लगे होंगे
जिम्मेदारियों के सिरहाने पर, अब आती नही नींद मुझे
बचपन मे ख्वाब तो, मैंने भी बहुत बड़े-बड़े देखे होंगे
वक़्त ने अलग कर दिए, रास्ते और मंजिले सबकी
यकीं करो, कुछ हसीं दोस्त तो हमारे भी रहे होंगे।।-
Just rise again after broken
Cause there's A life too after sunset
-
वो शख्स, कैसे विश्वास करता मेरी बातों पर
शायरों की तो सारी बातें ही मनगढंत होती है
-