Juber Sayyad   (Js)
1.8k Followers · 579 Following

#jubersayyad #jss91
DOB Aug 15
Don't follow For Unfollow
Joined 16 March 2019


#jubersayyad #jss91
DOB Aug 15
Don't follow For Unfollow
Joined 16 March 2019
18 AUG AT 23:08

ये काली रात तो वक्त की पाबंद है गुजर ही जाएंगी,
देखना ये है, के सितारों की रोशनी कब तक साथ देती है।

-


24 JUL AT 23:13

मैं अपनी यादों की परछाइयों में इस हक़ीक़त को ढूंढ़ने की कोशिश में उलझा हुआ हूं के तुम्हें कैसे खो दिया ....।

के भला तुम से जरूरी क्या था..? कुछ नहीं।

के तुम्हारे सिवा क्या था..? कुछ नहीं।

के तुम्हारे बाद क्या हूं..? कुछ नहीं,

के शायद तुम्हारे लिए क्या था..? कुछ नहीं।

-


18 MAY AT 20:08

उसकी आँखों में प्यार तो बोहोत था मगर उसने हमें बताया नहीं,
उसकी बातों में अपनापन तो बोहोत था मगर उसने हमें अपनाया नहीं।.......


-


18 APR AT 0:13

पता नहीं क्यूं मैं तुम्हें पसंद करने लगा हूँ ,
तुम्हें बोहोत चाहने और याद करने लगा हूँ।

हमारी दुनिया एक दूसरे से बोहोत जुदा है,
तुम्हारे रुबरु होना ये ख़्वाब भी बोहोत बड़ा है।

हम कभी नहीं मिलेंगे, और कोशिश भी भला क्यों करेंगे,
मैं तुम्हें कुछ बता भी नहीं पाऊंगा और तुम भी कहां मेरी बात सुनोंगे ।

हमें अजनबी ही रहना होंगा ये दर्द भी सिर्फ मुझे ही सहना होगा,
तुम्हें कहां कुछ पता होंगा, के कौन, कहां, क्यों, तड़पा होंगा।

पता नहीं क्यूं मैं तुम्हें पसंद करने लगा हूँ ,
तुम्हें बोहोत चाहने और याद करने लगा हूँ।

-


4 APR AT 12:22

कोई आज निशाने पर है, ये कोई अच्छी बात तो नहीं।
हर एक पे आंच आएंगी, ये आग लगाने वाले किसी के नहीं।

-


28 JAN AT 22:58

इन्तेक़ाम हमारी फितरत में नहीं है,
हम मुस्कुराते है और जाने देते है।

-


19 DEC 2024 AT 23:14

तुमसे बेहतर - बेहतर करते करते,
उसे अंदाजा हुआ के बेहतरीन को खोया है।

-


6 DEC 2024 AT 0:10

सारा जहां रोशन है उसी नूर के दम से,
हर एक शय कहती है हम है तो ख़ुदा भी है।

-


26 OCT 2024 AT 23:24

रोना आया नहीं तुम्हें अपने किरदार की मौत पर भी,
अब जो गुजर गया है उसपर मलाल क्यों हो भला।

-


14 SEP 2024 AT 12:32

कभी जानते थे एक दूसरे को हम,
आज अजनबी भला क्यों हैं हम...।

-


Fetching Juber Sayyad Quotes