उस इंसान से मित्रता मत रखिए,
जो, इंसान आपके दुश्मन के मित्र का मित्र हो,
क्योंकी ऐसे मित्र सर्प के सामान होते है,
ऐसे इंसान कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं।-
JP SANU Official
4 Followers · 1 Following
Joined 22 July 2022
17 MAY AT 22:11
12 MAY AT 21:53
कड़वा है, पर एकदम सच हैं
फ्री में सिर्फ तीन लोगों को प्यार मिलता है,
बच्चें, कुत्ते, और औरत
मर्द को प्यार तब मिलता है, जब उसके जेब में पैसा होता हैं।-
11 MAY AT 6:20
जीवन में सुकून तो तब आता है,
जब साथ देने वाला साथी, आपकी कदर करें।-
10 MAY AT 9:09
जिंदगी में कुछ ऐसे भी दर्द होते है,
जिसे इंसान सह तो सकता है,
पर किसी से कह नहीं सकता।-
9 MAY AT 22:15
इज्जत अगर बाजारों में बिकते तो,
हर कोई आज इज्जतदार होता।
इज्जत कमानी पड़ती है, मेरे दोस्त,
वो किसी बाजार में नहीं बिकता।-
12 APR AT 13:17
घमंड एक भयंकर मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज सिर्फ कुदरत और वक्त हैं।-
20 SEP 2024 AT 21:47
रिस्तें एक दम धागों की तरह नाजुक होते हैं,
अगर इन्हें संभाल के न रखा जाए तो इनका टूटना निश्चित हैं।-
17 SEP 2024 AT 19:28
हमें पिजरें में रहने का कोई शौक नहीं,
हम अपनी उड़ान खुद तय करते हैं।
-