अपनी तुलना कभी किसी के साथ मत करो,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता,
तुलना ही करना है, तो खुद के साथ खुद को निरंतर आगे बढ़ाने का दृढ़ निश्चय करो,
किसी के साथ तुलना वही लोग करते है, जिन्हें खुद के जगह किसी और पर विश्वाश होता हैं।-
बढ़ती उम्र,
ख़त्म कर देती है लगाव,
लोगों से, चीज़ों से, ख्वाबों से,
लड़ झगड़ कर,
छीन लेने की बजाय,
आप चुनने लगते हैं,
बंद कमरा, फ़ोन और
खामोशी!!-
उस इंसान से मित्रता मत रखिए,
जो, इंसान आपके दुश्मन के मित्र का मित्र हो,
क्योंकी ऐसे मित्र सर्प के सामान होते है,
ऐसे इंसान कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं।-
कड़वा है, पर एकदम सच हैं
फ्री में सिर्फ तीन लोगों को प्यार मिलता है,
बच्चें, कुत्ते, और औरत
मर्द को प्यार तब मिलता है, जब उसके जेब में पैसा होता हैं।-
जीवन में सुकून तो तब आता है,
जब साथ देने वाला साथी, आपकी कदर करें।-
जिंदगी में कुछ ऐसे भी दर्द होते है,
जिसे इंसान सह तो सकता है,
पर किसी से कह नहीं सकता।-
इज्जत अगर बाजारों में बिकते तो,
हर कोई आज इज्जतदार होता।
इज्जत कमानी पड़ती है, मेरे दोस्त,
वो किसी बाजार में नहीं बिकता।-
घमंड एक भयंकर मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज सिर्फ कुदरत और वक्त हैं।-
रिस्तें एक दम धागों की तरह नाजुक होते हैं,
अगर इन्हें संभाल के न रखा जाए तो इनका टूटना निश्चित हैं।-