श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम महातीर्थ आसोतरा
के गादीपति एंव संत शिरोमणि अनन्त
विभूषित श्री ब्रह्मचार्य
श्री ब्रह्मसवित्री सिद्ध पीठाधीश्वर
श्री श्री 1008
श्री तुलसाराम जी महाराज जी
के पंजाब आगमन
श्री तुलसारम जी महाराज
08/06/2023 को लुधियाना पंहुचेंगे
उनके भव्य स्वागत की तैयारिया करनी है ।
जिन भक्तो को बावजी को ले जाना है वो संपर्क करे
Mo. 9814036249 ,9417128718
9815468646-
गुमाण किण बात रो करो भाया ,
एक रात एड़ी भी आसी,
जके रो सवेरो ही कोनी हुवे...।-
कोई हमारा बुरा करे ,
ये उसका कर्म है
लेकिन
हम किसी का बुरा ना करे,
ये हमारा धर्म है।-
वह दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे गीलगित से गारो पर्वत तक आजादी पूर्व मनाएंगे
उस सवर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसे
बलिदान करें
जो पाया उसे खो ना जाए , खोया उसका ध्यान करें
🙏भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी 🙏-
पैसों से हमे ख़ुशी नहीं मिलती❌
लेकिन हर चीज से मिलने वाली
ख़ुशी के पीछे पैसा है✅-
साखों से टूट जाए
वो पत्ते नहीं है हम
आँधी से कोई कह दे
की औकात में रहे
(राहत इंदौरी साहेब)
-
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा कहा हमे,
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा कहा मुझे।
क्योंकि जिसको जितनी जरूरत थी,
उसने उतना ही पहचाना मुझे।-
परो को खोल
जमना उड़ान देखता है ।
जमीं पे बैठ के क्या आसमान
देखता है,
मिला है हुस्न
तो इस हुस्न कि हिफाज़त कर,
तू संभल के चल
तुझे सारा जहां देखता है।।-
तरक्की हो रही है चलो अच्छा है
पर रात को दिन बनाने वाली बात रहने दो
कुछ ख्याल जूगनुओ का भी कर लो
मेरी मानो साहेब रात को रात ही रहने दो
.. ।-