Joy Verma  
6 Followers · 2 Following

Joined 19 August 2018


Joined 19 August 2018
28 AUG 2021 AT 11:55

ग़म अपने मैं किसको सुनाऊंगा
चुप रह के मैं तन्हा हो जाऊंगा
किसी को पाता नहीं चले कभी दर्द मेरा
रोते रोते भी मैं सबको हँसाउँगा

-


26 JUL 2021 AT 21:20

रख सोंच उची आगे बड़ जाएगा
अगर सोंच छोटी रखेगा तोः
ठहर जायगा

-


25 JUL 2021 AT 23:38

हाथ मै नहीं लिखा के लाया तकदीर मैं
वो मुझे यमुना का पानी लगे कश्मीर मैं
थी मुझे जितनी सुहानी लगे सामने से
वो मुझे उतनी नूरानी लगे तस्वीर मैं

-


4 JUL 2021 AT 9:45

बिना किसी लालच के कर्म कर
फल कुछ अच्छा ही हसली होगा..

-


20 JUN 2021 AT 13:39

पता है जब तू नही थी
तो तुझे पाने की चाह थी
अब तू है तो खोने का डर ll

-


16 JUN 2021 AT 22:05

कानाफूसी करें यह लोग
शरीफों का पहन के चोला
खुद के गिरेबान में झांक कर देखो
शर्म है या वह भी बेच खाई हैll

-


10 JUN 2021 AT 19:40

बस चाहत है मेरी बस इतनी सी
की प्यार कभी भी ये कम ना हो
मैं मांगू दुआ बस खुदा से ये
के तेरे मेरे बीच कोई जंग ना हो

-


24 MAR 2021 AT 0:47

कहना चाहु कह भिना पाउ
तेरे लायक नहीं सयद
तेरे बिना रहना चाहु
रह भीना पाउ
तेरी आदत सी सयद

-


21 SEP 2020 AT 23:19

फर्क पड़ता उन्हें
तो शायद वो बदल जाते

-


21 SEP 2020 AT 23:04

काश हमें समझ पाता कोई
तो हम ऐसे ना रहते
कोई होता तो
दिल के जज़्बात
सायद उसी से कहते

-


Fetching Joy Verma Quotes