Journalist Nishant   (Nishant Baghel)
16 Followers · 7 Following

Joined 10 September 2019


Joined 10 September 2019
10 SEP 2021 AT 20:21

कुछ हसीन लम्हें यू गुजर जाते है
जिनको न चाहते हुए भी गुजर जाते है।

-


14 FEB 2021 AT 7:53

मेरा दिल तुम्हे बेइंतिहा प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत इकरार करना चाहता है
बैठाकर तुझे अपने पास, दिल की हर बात करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे ऐ सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है

Happy Valentine's 😘😘

-


31 OCT 2020 AT 9:54

न तो हमे वक़्त का दरिया समझ में आता है
न ही इश्क़ का नजरिया समझ में आता है।
आता है समझ में तो सिर्फ गहरा अहसास
जो एक दूसरे के जरिये समझ में आता है।

-


29 OCT 2020 AT 22:45

एक दिन था, जब वो मेरे न होने से डरते थे
और आज वो दिन है, जब वो बेखौप जीते है।
ये मेरी न समझ थी, जो उनके प्यार में पागल थे
उतर गया है खुमार इश्क का, जो सर में चढ़ा है।

-


23 JUN 2020 AT 8:49

अब तो लोग झूठ भी न,
बड़े ही अदब से बोलते है।
लेकिन सच तो ऐसे बोलेंगे की,
जैसे कि उनका ही उधार खाते है।

-


28 JAN 2020 AT 19:23

तकलीफ तब नही होती शायद,
जब कोई हमारे साथ न होता।
तकलीफ तो तब हुयी बहुत,
जब सब होकर भी हमारा न था।

-


10 JAN 2020 AT 12:09

दुआ काबुल कर, ऐ मेरे मालिक उसकी सलामती का।
न समझ है अभी वो, इस दुनिया के रंगों से ।।

-


8 JAN 2020 AT 12:09

ये बंदे तू कर कुछ ऐसा कमाल, की ये जग तेरा हो जाये

-


8 JAN 2020 AT 11:53

लोग कितनी आसानी से बोल देते है, भूल जाओ मुझे।

-


8 JAN 2020 AT 11:34

बदल जाते हैं लोग, थोड़ी सी क़ामयाबी मिलने के बाद

-


Fetching Journalist Nishant Quotes