कुछ हसीन लम्हें यू गुजर जाते है
जिनको न चाहते हुए भी गुजर जाते है।-
मेरा दिल तुम्हे बेइंतिहा प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत इकरार करना चाहता है
बैठाकर तुझे अपने पास, दिल की हर बात करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे ऐ सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Valentine's 😘😘-
न तो हमे वक़्त का दरिया समझ में आता है
न ही इश्क़ का नजरिया समझ में आता है।
आता है समझ में तो सिर्फ गहरा अहसास
जो एक दूसरे के जरिये समझ में आता है।-
एक दिन था, जब वो मेरे न होने से डरते थे
और आज वो दिन है, जब वो बेखौप जीते है।
ये मेरी न समझ थी, जो उनके प्यार में पागल थे
उतर गया है खुमार इश्क का, जो सर में चढ़ा है।-
अब तो लोग झूठ भी न,
बड़े ही अदब से बोलते है।
लेकिन सच तो ऐसे बोलेंगे की,
जैसे कि उनका ही उधार खाते है।-
तकलीफ तब नही होती शायद,
जब कोई हमारे साथ न होता।
तकलीफ तो तब हुयी बहुत,
जब सब होकर भी हमारा न था।-
दुआ काबुल कर, ऐ मेरे मालिक उसकी सलामती का।
न समझ है अभी वो, इस दुनिया के रंगों से ।।
-