Joker .   (Why so Serious)
4.0k Followers · 10.0k Following

read more
Joined 6 August 2021


read more
Joined 6 August 2021
11 HOURS AGO

मर्द सिर्फ मूंछ और छाती पर बाल रखने से नही बन जाते
मर्द वो होता है जो अपनी बात पर टिके ( मतलब अपनी बात का पक्का हो )
वरना कुछ गेलचोदे मर्द बने फिरते है

-


12 HOURS AGO

तुम्हारी खुश मेरे लिए मायने रखती है
अगर आपकी ख़ुशी के लिए मेरा दूर रहना अच्छा है
तो यही सही

-


1 MAY AT 9:42

मैं बीड़ी नहीं पीता, फिर भी माचिस रखता हुँ
बीड़ी पीने के लिए नहीं, कुछ लोगों का पिछवाड़ा सुलगाने के लिए

-


28 APR AT 23:03

सारे फ़ैसले तुम नहीं कर सकते प्रिये
हमें नहीं मिलना है ये फैसला तुमने किया था
अब हमें दोबारा मिलना चाहिए या कभी नहीं
ये फैसला मैं करूँगा

-


28 APR AT 22:34

क्या हो अगर आपको अमृत मिल जाए:-

आप क्या करोगे?

-


22 APR AT 21:57

यार ये गलत बात है ऐसी उलटी सीधी अफवाह मत उड़ाया करो

बेचारे हमारे सफाई मंत्री जी नाराज हो जायेंगे
बेचारी से घरवाले बहुत काम करवाते हैं

-


22 APR AT 21:16

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है
कि जो लड़किया धोकेबाज़ होती हैं :-

नरक में उनको झाड़ू पोछा का काम मिलता है 😄🤣😆

-


21 APR AT 21:51

कुछ लोग किसी व्यक्ति के साथ कोई नीच हरकत या विश्वास तोड़कर खुश होते हैं :-
उन लोगों के लिए कुछ शब्द

आपने किसी व्यक्ति के शक को यकीन में बदल दिया

-


20 APR AT 0:57

आज तो Astro Talk वाले अंकल जी भी बोल पड़े
अच्छा हुआ वो चली गयी, आज साथ होती तो
तुम्हारी जिंदगी के लौ..Dee लगा देती

-


20 APR AT 0:09

Paid Content

-


Fetching Joker . Quotes