John M.   (Sir John)
10 Followers · 6 Following

Joined 9 May 2020


Joined 9 May 2020
21 FEB 2021 AT 20:03

फिर उसने मुझसे कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, जितने वचन मैं तुझ से कहूँ,
वे सब हृदय में रख और कानों से सुन।
यहेजकेल 3:10

इसलिए विश्वास सुनने से, और सुनना
मसीह के वचन से होता है।
रोमियों 10:17

क्योंकि हम विश्वास के सहारे जीते हैं।
बस आँखों देखी के सहारे नहीं।
2 कुरिन्थियों 5:7

परमेश्वर की शिक्षा पर चलने वाले बनो,
न कि केवल उसे सुनने वाले। यदि तुम केवल
उसे सुनते भर हो तो तुम अपने आपको
छल रहे हो।
याकूब 1:22

और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा,
और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उससे
प्रसन्न न होगा।” (*हब. 2:4, *गला. 3:11)
इब्रानियों 10:38

किन्‍तु येशु ने उनसे कहा, “मेरी माता और मेरे भाई
वे हैं, जो परमेश्‍वर का वचन सुनते और
उसका पालन करते हैं।”
लूकस 8:21

-


20 FEB 2021 AT 15:26

ਪਹਿਲਾਂ ਤੁਸੀਂ ਇਹ ਜਾਣਦੇ ਹੋ ਕਿ ਅੰਤ ਦੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਠੱਠਾ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਠੱਠਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਆਉਣਗੇ, ਜਿਹੜੇ ਆਪਣੀਆਂ ਕਾਮਨਾਂ ਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਚੱਲਣਗੇ। ਅਤੇ ਆਖਣਗੇ ਕਿ ਉਹ ਦੇ ਆਉਣ ਦੇ ਵਾਇਦੇ ਦਾ ਕੀ ਪਤਾ ਹੈ? ਕਿਉਂਕਿ ਜਦੋਂ ਦੇ ਵਡ ਵਡੇਰੇ ਸੌਂ ਗਏ, ਸ੍ਰਿਸ਼ਟੀ ਦੇ ਮੁੱਢੋਂ ਸੱਭੇ ਕੁਝ ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹੀ ਬਣਿਆ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ।
2 ਪਤ 3:3‭-‬4

सबसे पहले, तुम्हारे लिए यह समझ लेना ज़रूरी है कि अंतिम दिनों में अपनी ही वासनाओं द्वारा नियंत्रित ठट्ठा करनेवालों का आगमन होगा, जो ठट्ठा करते हुए यह कहेंगे: “क्या हुआ प्रभु के दूसरे आगमन की प्रतिज्ञा का? पूर्वजों की मृत्यु से अब तक सब कुछ वैसा ही चल रहा है जैसा सृष्टि के प्रारंभ से था.”
2 पतरस 3:3‭-‬4

Knowing this first, that there shall come in the last days scoffers, walking after their own lusts, And saying, Where is the promise of his coming? for since the fathers fell asleep, all things continue as they were from the beginning of the creation.
2 Peter 3:3‭-‬4

-


18 FEB 2021 AT 22:52

धोखा न खाइए।
परमेश्‍वर का उपहास नहीं किया जा सकता।
मनुष्‍य जो बोता है, वही काटता है।
गलातियों 6:7

Be not deceived;
God is not mocked:
for whatsoever a man soweth,
that shall he also reap. Galatians 6:7

ਤੁਸੀਂ ਧੋਖਾ ਨਾ ਖਾਓ, ਪਰਮੇਸ਼ੁਰ
ਠੱਠਿਆਂ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਉਡਾਈਦਾ
ਕਿਉਂਕਿ ਮਨੁੱਖ ਜੋ ਕੁਝ ਬੀਜਦਾ ਹੈ
ਸੋਈਓ ਵੱਢੇਗਾ ਭੀ । ਗਲਾਤੀਆਂ ਨੂੰ 6:7

-


18 FEB 2021 AT 22:45

ਨਾਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੰਕਾਰੀ ਅਤੇ ਡਿੱਗਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮਨੁੱਖ ਦੀ ਰੂਹ ਘੁਮੰਡੀ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਕਹਾਉਤਾਂ 16:18

Man's soul (sense) becomes egoistic before destruction, and arrogant before his collapse. Proverbs 16:18

मनुष्‍य विनाश के पहले अहंकारी, और स्वयं के पतन के पूर्व घमण्‍डी हो जाता है। नीतिवचन 16:18

-


17 FEB 2021 AT 23:18

गीत ।।

जीवन कठिन है लोग ऐसा कहते हैं।
यह रोड अवरुद्ध है, लोग इसे देखते हैं।
विचार मिश्रित होते हैं, लोग ऐसा सोचते हैं।
राय बेशुमार हैं, लोगों का मानना ​​है।
इस दुनिया में, सब कुछ दूषित और प्रदूषित है,
ऐसा कहा जाता है।

लेकिन एक ऐसा सत्य भी है, जिसे माना जाता है, अनुभव किया जाता है । इस सत्य को युगों से एक संसाधित विचार के रूप में देखा जाता है, जो की उपरोक्त सभी कथनों से बिलकुल विपरीत है।

और वो सत्य यह है कि "आपके बच्चे की मासूमियत और आपके साथी के साथ आपसी बॉन्डिंग, हर चीज को संभव और सार्थक बना सकती है।"

मेरे निर्माता की कृपा से और परिवार और ससुराल वालों की प्रार्थना से, मेरे पास जीवनभर के लिए एक ऐसा ही साथी है।

जिसको मैं "आई लव यू" कहना चाहता हूं। 💖

-


17 FEB 2021 AT 23:08

Unsung song..

Life is hard people say so.
This Road is blocked, people see so.
Thoughts are mixed, people think so.
Opinions are unmountable, people believe so.
In this world, Everything is corrupted and polluted, it is said so.

But one truth, which has been believed, experienced, seen as a processed thought and said-truth from ages which is totally opposite of all the above statements.

The truth is "Innocence of your child and mutual bonding of your partner can make anything and everything meaningful."

By the Grace of my Creator, the prayers of my family and love of in-laws, I have such a partner.

I Love you 💖.

-


17 FEB 2021 AT 22:25

“यदि संसार तुमसे घृणा करता है,
तो याद रखो कि उसने तुमसे पहले
मुझसे घृणा की है. यदि तुम संसार के होते
तो संसार तुमसे अपनों जैसा प्रेम करता.
तुम संसार के नहीं हो—संसार में से मैंने
तुम्हें चुन लिया है—संसार तुमसे इसलिये
घृणा करता है.
योहन 15:18‭-‬19

If the world hates you, know that
it hated Me before it hated you.
If you belonged to the world,
the world would treat you with affection and would
love you asits own. But
because you are not
of the world [no longer one with it],
but I have chosen (selected) you
out of the world, the world hates (detests) you.
John 15:18‭-‬19

-


17 FEB 2021 AT 22:20

1 John 3:13 Do not be surprised, brothers, that the world hates you.
हे भाइयो और बहिनो! यदि संसार तुम से बैर करे, तो उस पर आश्‍चर्य मत करो। 1 योहन 3:13

John 7:7 The world cannot hate you, but it hates me because I testify about it that its works are evil.
संसार तुमसे घृणा नहीं कर सकता—वह मुझसे घृणा करता है क्योंकि मैं यह प्रकट करता हूं कि उसके काम बुरे हैं. योहन 7:7

Luke 6:22 "Blessed are you when people hate you and when they exclude you and revile you and spurn your name as evil, on account of the Son of Man!
धन्य हो तुम सभी जिनसे सभी मनुष्य घृणा करते हैं, तुम्हारा बहिष्कार करते हैं, तुम्हारी निंदा करते हैं, तुम्हारे नाम को मनुष्य के पुत्र के कारण बुराई करनेवाला घोषित कर देते हैं. लूकॉ 6:22

-


11 FEB 2021 AT 22:19

“सूक्ष्म मार्ग से प्रवेश करो। यह मैं तुम्हें इसलिये बता रहा हूँ क्योंकि चौड़ा द्वार और बड़ा मार्ग तो विनाश की ओर ले जाता है। बहुत से लोग हैं जो उस पर चल रहे हैं। किन्तु कितना सँकरा है वह द्वार और कितनी सीमित है वह राह जो जीवन की ओर जाती है। बहुत थोड़े से हैं वे लोग जो उसे पा रहे हैं।

“Enter by the narrow gate. For the gate is wide and the way is easy that leads to destruction, and those who enter by it are many. For the gate is narrow and the way is hard that leads to life, and those who find it are few.

Matthew 7:13-14

-


11 FEB 2021 AT 18:40

Today's work
( Must be done individually )

1. Write a review of your life in Lockdown.( 200-250 words )

2. Write a review of your chapter
which is based on "The Merchant of Venice" (The Three Caskets)
( 200-250 words)

3. Write a letter to your
friend suggesting him/her
the best ways to prepare for Exams.

-


Fetching John M. Quotes