सरेआम संविधान का मजाक
उड़ाया जा रहा है
एक व्यक्ति का कई कई वोट
बनाया जा रहा है-
ना स्याही की जरूरत है
ना कलम की जरूरत है
अब तो लिखने के लिये
Keyboard का ... read more
इद मुबारक बोलकर लोग एक दूसरे को गले लगायेंगे
आज ना जाने कितने बेजुबान जानवर काटे जायेंगे-
इद मुबारक बोलकर लोग एक दूसरे को गले लगायेंगे
आज ना जाने कितने बेजुबान जानवर काटे जायेंगे-
इद मुबारक बोलकर लोग एक दूसरे को गले लगायेंगे
आज ना जाने कितने बेजुबान जानवर काटे जायेंगे-
जिस शख़्स को मैं दुनिया की हर खुशी देना चाहता था
उस शख़्स ने मुझे हंसने के काबिल भी नहीं छोड़ा-
दर्द देने वाले सारे किस्से खत्म
कर देने चाहिए
रिश्तों के साथ राज भी दफन
कर देने चाहिए-
औरतें छोड़ देती हैं मर्दों को अक्सर मर्दाना कमजोरी का शिकार बताकर
मर्दों ने कभी किसी औरत को नहीं छोड़ा जनाना कमजोरी का शिकार बताकर
-
मैंने उन किताबों से पढ़ना
सिखा है
जिन्हें लोग रद्दी समझकर
बेच देते हैं-
वक्त की मझपर ऐसी मार पड़ी
ना मुझे कहीं का छोड़ा
सबने साथ छोड़ दिया मेरी कलम
ने मेरा साथ ना छोड़ा-
महाराष्ट्र में 46 विधायकों ने स्पथ लेने से इनकार करके स्पथग्रहण समारोह का बहिस्कार कर दिया
चुनाव में हो रही धांधली के लिए जिम्मेदार भारतीय चुनाव आयोग के मुंह पर कालिख पौत दिया-