जोगी परिंदा (Raconteur)   (जोगी परिंदा)
119 Followers · 13 Following

ज़ुरतों के करघों पर झीने झीने ख़्वाब बुनता हूँ
हौसलों के चरखे से रेशा रेशा सपने चुनता हूँ
Joined 7 March 2019


ज़ुरतों के करघों पर झीने झीने ख़्वाब बुनता हूँ
हौसलों के चरखे से रेशा रेशा सपने चुनता हूँ
Joined 7 March 2019

Officially on Spotify..

-



मैं मोहेंजोदड़ो के जीवाश्मों  
के बीचों बीच खड़ा हूँ
एक बीते हुए युग से
एक आने वाले युग को देख रहा हूँ
एक काले पड़े हुए सच के मुहाने से
एक सफ़ेद झूठ का सहरा देख रहा हूँ

-



Metaphor
For
Unspoken truth
Is

S I L E N C E

and

I never told
i love you

-



English version
He loves me, He loves me not

Urdu version
ख़फा ख़फा मिले, हम वफ़ा मिले

MY version
ख़ामख़ा मिले

-



अपने कारवाँ से जो बिछड़ जाते हैं
वो किसी मंज़िल पर तो पहुँचते होंगे ?

उम्र भर उड़ने का होंसला जुटा न सके
वो परिंदे ज़मीन पर कहीं तो रहते होंगे ?

-



#लप्रेक

शिमला
पंद्रह साल बाद
शाम 7 बजे..

दोनों घर के बाहर सीढ़ियों पर खामोश बैठे थे
दोनों के हाथ में चाय का कप था
चाय पीते पीते वो एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे
ऐसा लग रहा था के समय लौट आया है...

-



JAANEMAN

जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो
मेरा मन
जानेमन जानेमन

-



जुगनू तुम्हारे दुपट्टे से उड़के
मेरी नज़्मों में आ जाते हैं और 
अंधेरों में भटकते शब्दों को
अचानक उजाले हासिल हो जाते हैं
अमावस की रातें भी पूनम लगती हैं तब

-



You walk in my everyday presence and
I walk in your everyday absence...
Just tell me how do I....

-



प्रेम कितना
एकाग्र हो सकता है
इस बात का अनुभव
मुझे तब हुआ
जब मैंने चूमा था
तुम्हें पहली बार

इससे पहले प्रेम
मेरे लिए हमेशा
अधीर ही रहा..

-


Fetching जोगी परिंदा (Raconteur) Quotes