दुनिया का सबसे किमती
तोहफा हमसफ़र..!
जो कीमत से नहीं.,
किस्मत से मिला करते हैं..!-
लगे रहते हैं वो लोग सिर्फ एक दू... read more
काश मैं कोई जुर्म करूँ और ये सजा मिले हरजाने में ,,,
ये जीवन बीते वृंदावन और मुझे मौत मिले बरसाने में ,,,
✍ 📖 जोगेंद्र पँवार 📖 ✍-
लो वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में ,
अब घर की याद आएगी दिन के हरएक पहर में ,,
📖✍ जोगेंद्र पँवार 📖✍-
कभी दूसरो से वे-इंतहा मुहब्बत की थी हमने ,,
पर आज अपने आप से भी नफरत सी हो गई ,,
-
हम आपकी हरएक चीज़ से प्यार कर लेंगे ,,
आपकी हर बात पर, हम ऐतबार कर लेंगे ,,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो ,,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे ,,
📖✍ जोगेंद्र पँवार 📖✍-
नजरिया बदल कर देख , हर तरफ नजराने मिलेंगे ,,
जिधर भी देखोगे यहाँ,तुम्हें शमा के परवाने मिलेंगे ,,
ये मत सोच के तेरे गम देने से यहाँ टूट जाते हैं लोग ,,
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे ,,
📖✍ जोगेंद्र पँवार 📖✍
मुरादाबाद (उ.प्र.)-
अपने चेहरे पर बिखरी हुई ज़ुल्फ़ों को हटा रहा है कोई ,,
सामने से आकर मेरी नज़रों से नज़रे मिला रहा है कोई ,,
अपनी इन हरकतों से मुझे, ना जाने क्यों बहका रहा है ,,
मेरे दिल में इश्क़ की आग को फिर से लगा रहा है कोई ,,
📖✍ जोगेंद्र पँवार 📖✍-
Life is too short to start your day with broken pieces of yesterday, it will definitely destroy your wonderful today and ruin your great tomorrow.
-
वो शख्स एक हि लम्हे में टूट-फूट गया ,,
जिसको तराश रहा था मैं एक ज़माने से ,,-