Jitu mot Kab Milegi  
254 Followers · 487 Following

सफर जिंदगी से मौत का
Joined 5 September 2019


सफर जिंदगी से मौत का
Joined 5 September 2019
13 DEC 2023 AT 20:49

अब जो भी है जिंदगी में मजबूरियां है
जो भी हो जैसा भी हो अपनाना पड़ता है
पापा चले गए छोड़ कर ऐसे मुझे
अब शिकायत करे भी तों किस से करें
जो हो जिस हाल में हो सभी चलाना पड़ता है
क्या अच्छा क्या बुरा सभी एक जैसा ही है अब
जो जैसा कहे वैसा करना पड़ता है
किसे बताये जाकर मजबूरिया ये सारी
जो भी समझाये समझना पड़ता है
शिकायत करें भी तों किस से करें
पापा के बाद खुशियाँ कहाँ है जिंदगी में
सोते हुए जागना रोते हुए सोना भी पड़ता है
मर तों कब से गए बस अब तों सिर्फ जिन्दा है
दो पेरो पर क़ब्र लेकर चलना पड़ता है
अब जो भी है जिंदगी में मजबूरियां है
जो भी हो जैसा भी हो अपनाना पड़ता है
पापा चले गए छोड़ कर ऐसे मुझे
अब शिकायत करे भी तों किस से करें
जो हो जिस हाल में हो सभी चलाना पड़ता है
jitu mot kab milegi

-


15 AUG 2023 AT 23:42

गुजरेगी शाम तों वो शाम याद आएगी
आलू पनीर के पराठे की याद आएगी
धाकड़ चाय कै साथ वो सिगरेट का सुट्टा
काली काफ़ी निम्बू वाली याद आएगी
गाने पुराने और हगा देने वाली लाइन याद आएगी
सादड़ी से सुरु हुई सुमेरपुर पर ख़तम
वो हर शाम याद आएगी
अगली बार आओ तों फुरसत से आना
सबकी वो खुलकर हसने की किलकारी याद आएगी
इस छोटे सफर की हर बात याद आएगी

-


9 AUG 2023 AT 22:36

कुछ शब्दों ने मुझे इस कदर तोड़ा है
हर वक्त रहा तैयार दोस्तों के लिए
उन्होंने ही दिल तोड़ा है
दुआ है है ऊपर वाले अगर में सच्चा हु
पानी के आंसू में रोया खून कैसे आंसू उन्हें रुलाना
बेसहारा उन्हें करके रास्ते पर यू लाना
कही ना मिले उन्हें जगह इस पूरी दुनिया में
इस कदर उन्हें सताना
ना जन्नत नसीब हो और नहीं जाहर्नुम
कुछ शब्दों ने मुझे इस कदर तोड़ा है
हर वक्त रहा तैयार दोस्तों के लिए
उन्होंने ही दिल तोड़ा है
में रो रहा हु आज अकेले मायूस होकर
तू यू करना
ना मिले रोने का कोई कन्धा उन्हें
इस कदर उन्हें तड़पाना
कुछ शब्दों ने मुझे इस कदर तोड़ा है
हर वक्त रहा तैयार दोस्तों के लिए
उन्होंने ही दिल तोड़ा है

-


7 AUG 2023 AT 11:52

Paid Content

-


1 AUG 2023 AT 23:10

वो ना था साथ तों उसका सबको एहसास था
बस मेरे होने की कदर किसी ने ना की

-


27 JUL 2023 AT 20:46

कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार
ना जाने क्यों मुझे धोखे मे रखे रखा
में आ रहा हु वही रुके रहना
में आया मेरे छोड़कर काम सारे
मुझे हुआ मालूम वो किसी के संग निकल लिया
कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार
कई बार यू रुस्वा किया है उसने
कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार

jitu mot kab milegi




-


27 JUL 2023 AT 20:45

कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार
ना जाने क्यों मुझे धोखे मे रखे रखा
में आ रहा हु वही रुके रहना
में आया मेरे छोड़कर काम सारे
मुझे हुआ मालूम वो किसी के संग निकल लिया
कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार
कई बार यू रुस्वा किया है उसने
कई बार घंटो किया इंतजार मेने
वो कुछ पल ना कर सका इंतज़ार

jitu mot kab milegi




-


9 JUL 2023 AT 18:30

लोग कहते है मेरा दिमाग़ ख़राब रहता है
लोग कहते है मेरा दिमाग़ ख़राब रहता है
किसी के काम आउ
किसी के साथ मुसीबत मे खड़ा हो जाऊ
रोते हुए को कन्धा दू होटो को हसी
लोग कहते है मेरा दिमाग़ ख़राब रहता है
मे ओरो की तरह मतलब नहीं
साथ छोड़ कर भाग जाऊ ऐसी मेरी नियत नहीं
पर लोग कहते है मेरा दिमाग़ खराब रहता है

-


23 NOV 2022 AT 21:24

सिर्फ हक़ जताना नहीं देना भी सीखो
काम करवाना नहीं करना भी सीखो
चाहते हो कदर तों कदर करना भी सीखो
ताने मारने बहुत बखूबी से आता है पता है हमें
पर अपने वक़्त का भी इन्तजार करो
सुनाना आता है तों सुनना भी सीखो
सिर्फ हक़ जताना नहीं देना भी सीखो
काम करवाना नहीं करना भी सीखो


-


4 JUL 2022 AT 17:48

किसन को मारा कन्हैया को मारा
और कितने नामो को मारोगे
तुम चंद हो हम है करोडो
कब तक हमारी गर्दन काटोगे
तुमने नहीं पता ना सुना होगा आतंकवादिओं
राम रहीम एक हे
तुम कब तक हमें हिन्दू मुसलमान मे बाटोगे
हम भाई है भाई ही रहेंगे
कब तक अलग अलग हमको छाटोगे
हिन्दुस्थानीओ को कैसे बाटोगे
सिर्फ काट सकते हो तुम गर्दन हमारी
आपसी मोहब्बत को कैसे काटोगे
किसन को मारा कन्हैया को मारा
और कितने नामो को मारोगे

-


Fetching Jitu mot Kab Milegi Quotes