Jitesh Soni Yash   (Jitesh Soni yash)
6 Followers · 3 Following

Independent writer & poet
मेरे शब्द ही मेरे पहचान है.
Joined 23 November 2020


Independent writer & poet
मेरे शब्द ही मेरे पहचान है.
Joined 23 November 2020
27 DEC 2020 AT 14:10

कवि तो नहीं हूँ मैं,
पर कलम मेरी ताकत है।
कारोबार नहीं है ऐ मेरा,
मुझे तो बस लिखने की आदत है।

-


23 DEC 2020 AT 22:14

बोझ नही भगवान होती है बेटियां
उदास चेहरे की मुस्कान होती है बेटियां
किस्मत वाले वो होते हैं,
जिनके पहली संतान होती है
बेटियां.

-


22 DEC 2020 AT 21:16

खाकी
ये रंग नही, मेरा सम्मान है
ये खाकी ही मेरी पहचान है
मेरा धर्म है , मेरा कर्म है
मेरा कर्ज है , मेरा फर्ज है
ये रंग नहीं मेरा अभिमान है
ये खाकी ही मेरी पहचान है
मेरा गौरव है मेरा स्वाभिमान है
ना इसमें हिंदू ना इसमें मुसलमान है
मेरे खाकी में बसा पूरा हिंदुस्तान है

-


18 DEC 2020 AT 11:30

माँ संसार बनाती है
माँ संस्कार बनाती हैं
लम्हा लम्हा जोड़ कर
माँ परिवार बनाती हैं.

-


14 DEC 2020 AT 21:46

धूप तेरी यादों की , सर्दीयो
मे गर्माहट दे जाती हैं
चाय की चुस्की और तेरी मिठी यादे
होठों पर मुस्कराहट दे जाती है.

-


12 DEC 2020 AT 20:50

तुम हमेशा रहोगे
मेरे स्मृति में, मेरे ख्वाबों में
मेरे सासों में, मेरे यादों में
सिर्फ मेरे बनकर.

-


11 DEC 2020 AT 21:00

मै सर्द दिसंबर सा
और
तुम नववर्ष के जनवरी सी।
देखो ना
हम इतने करीब हो के
भी
फासले जैसे जन्मो का ।

-


4 DEC 2020 AT 18:11

बेटीयाँ खिलौना नहीं होते हैं जी
उन्हें तो बस प्यार से " गुड़िया "
कहते हैं.

-


2 DEC 2020 AT 0:05

आपस में "मत-भेद " रख लेना
पर
आपस में "मन- भेद" कभी मत
रखना |

-


1 DEC 2020 AT 18:07

माँ को बयां कर सके,
इतनी मेरी कलम की
औकात नहीं
कैसे और क्या लिखूंगा मैं
अपने मां के लिए क्योंकि
माँ शब्दों की
मोहताज नहीं

-


Fetching Jitesh Soni Yash Quotes