चाटुकारिता मेहनत पर इस कदर भारी है
तरक्की की दौड़ में आगे निकल जाती है।।
-
इत्तेफाक....
आज वो दिन है, जब मैं मिला तुमसे..
जो जिंदगी में मेरे लिए सबसे खास हैं..!
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान..
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है..!
-
अक्सर रिश्तों में ज़िद को पकड़े रहने से,
हाथ और साथ दोनों छूटने लगते हैं।
-
मासूमियत, हर रिश्ते को निभा लेती है,
परिपक्वता, हर रिश्ते को बचा लेती है,
अहम और वहम, हर रिश्ते को खा जाते है।।-
...समय...
हर बात बताने वाला,
अब हर बात छुपाना चाहता है।
जो सीखता था हम से,
अब हमें ही सिखाना चाहता है।।
फटकारने पर, हंस कर टालने वाला
अब बात बात पर तर्क वितर्क करना चाहता है।।
-
सब कुछ समझना ही समझदारी नहीं है,
कुछ चीज़ें नज़रअंदाज़ करना भी समझदारी है!!
-
मेरे इश्क की बस इतनी सी कहानी है,,,
तुम बिछड़ गए,
हम बिखर गए....
-
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,,
देखते हैं कल क्या होगा...
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।।-