छीन कर सब कुछ उससे लाचार कर दिया जाता है,
यूँ ही मरता नहीं कोई, मार दिया जाता है।।-
Jitendra Pratap Singh
(Jitendra Pratap Singh)
24 Followers · 12 Following
शायर by chance.....
Joined 20 August 2018
24 JUN 2020 AT 22:26
10 JUN 2020 AT 22:32
बहुत फ़र्क होता है,
तस्वीर में साथ होने में,
और
तकलीफ में साथ होने में।।।।-
30 JAN 2020 AT 21:50
मरना, अब जीने से आसान है,
खुश दिखना खुश रहने से आसान है।।-
31 DEC 2019 AT 0:40
उन यादों की अब तुम,
कैदी तुम्हें बना के
वो खुद आज़ाद हो गया है।।-
2 AUG 2019 AT 12:43
दुनिया ने सुना नहीं, मेरी ज़िंदगी का वो किस्सा है तू,
जुदा तो है मुझसे, पर आज भी मेरा हिस्सा है तू।।-
19 JUL 2019 AT 20:45
होड़ लगी ज़माने में, वक़्त से पहले बूढ़ा दिखने की,
और हमें ख़्वाहिश, अपना बचपन बार-बार जीने की।।-
13 JUL 2019 AT 12:43
ख्वाहिशों से भरे ग़ुब्बारे हैं हम सब,
सुईयों से भरी इस दुनिया में।।-
28 JUN 2019 AT 15:52
नहीं चाहिए तुझसे कुछ और अब ऐ ज़िन्दगी,
हर बार तेरा यूँ थोड़ा देकर, ज्यादा ले लेना,
मुझे अच्छा नही लगता।।-