मेरे आखें भी जब ना खुली थी
तब भी मेरे आखों मैं सपने सजा रहे थे वो
मेरी हर छोटी छोटी कामयाबी पर
मुझसे जयादा मुस्कुरा रहे थे वो
मैं जब हार कर बैठ जाता था
तो मेरे हर पल हिम्मत बढ़ा रहे थे वो
पापा थे ना
मुझे दुनिया की हर बला से बचा रहे थे वो
मैं भी खुश था की मेरी हर मुसीबत पर
चटान बन कर सामने आ रहे थे वो
जानता नहीं था की मुझे एक रोज़ छोड़ जायेंगे वो
हर खुशी के बदले उम्र भर का गम दे जायेंगे वो
कितनी ही मुसीबतों से लड़ने के लिए
मुझे अकेला खड़ा कर जायेंगे वो
मुझको करके खड़ा पैरों पर
मेरे कंधे चढ़ के चले जायेंगे वो
एक रोज़ यूँ ही बातों बातों में सब मेरे हाथों में थमा के चले जायेंगे वो.!!
Missing You so much papa.!🥹-
पतझड़ों में मैं सब का बसेरा था, बसंत में कोई पंछी मेरा ना था..!!☹️
-
किसी रोज़ मुझे दग़ा दे ज़िन्दगी सब ने ठुकरा दिया तू भी ठुकरा दे ज़िन्दगी .!!☹️
-
ऐसा प्यार दे पाओगी क्या..??
अगर मैं रूठ जाऊ तो, मुझे मना पाओगी क्या
बहुत ज्यादा सोचता हूँ मैं, मेरी सोच बदल पाओगी क्या
डरता हूँ कुछ भी खोने से, मेरे डर से निकाल पाओगी क्या
खुद ही खुद में खो जाता हूँ, मुझे ढूढ़ के निकाल पाओगी क्या
प्यार बहुत कम मिला हैं, मुझे वो प्यार दे पाओगी क्या
अगर मैं रूठ जाऊ तो, मुझे मना पाओगी क्या
मैं अगर हार जाऊँ खुद से तो, मुझे मेरी हार में अपना पाओगी क्या
अकेलापन खा जाता हैं मुझे, अकेलेपन से निकाल पाओगी क्या
हर कोई साथ देने की बात कहता हैं, तुम मेरा साथ निभा पाओगी क्या
प्यार बहुत कम मिला हैं, मुझे वो प्यार दे पाओगी क्या..??
-
किसी का सहारा मत लेना अपने बुरे दौर में
अक्सर लोग सहारा देकर बोझ बता देते हैं..!!-
उसके दिल तक जा कर लौट आया मैं
वजह थी की उसको अपना इश्क़ समझा ना पाया मैं.!!-
मुझे इंतज़ार बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं
मगर
उसके लिए मैं राहों में घंटो ठहर सकता हूँ..!!❤️-
मैं शामें चुराने की फ़िराक में था उनकी
और
उन्होंने एक हसीं में मेरी ज़िन्दगी चुरा ली..!!🥰-