Jitender Yadav   (Jitender Yadav)
184 Followers · 292 Following

Likhne laga tha tb pta nhi tha ki emotions likh paunga ki nhi
Joined 12 November 2017


Likhne laga tha tb pta nhi tha ki emotions likh paunga ki nhi
Joined 12 November 2017
25 DEC 2024 AT 19:48

मेरे आखें भी जब ना खुली थी
तब भी मेरे आखों मैं सपने सजा रहे थे वो
मेरी हर छोटी छोटी कामयाबी पर
मुझसे जयादा मुस्कुरा रहे थे वो
मैं जब हार कर बैठ जाता था
तो मेरे हर पल हिम्मत बढ़ा रहे थे वो
पापा थे ना
मुझे दुनिया की हर बला से बचा रहे थे वो
मैं भी खुश था की मेरी हर मुसीबत पर
चटान बन कर सामने आ रहे थे वो
जानता नहीं था की मुझे एक रोज़ छोड़ जायेंगे वो
हर खुशी के बदले उम्र भर का गम दे जायेंगे वो
कितनी ही मुसीबतों से लड़ने के लिए
मुझे अकेला खड़ा कर जायेंगे वो
मुझको करके खड़ा पैरों पर
मेरे कंधे चढ़ के चले जायेंगे वो
एक रोज़ यूँ ही बातों बातों में सब मेरे हाथों में थमा के चले जायेंगे वो.!!
Missing You so much papa.!🥹

-


25 JUL 2024 AT 23:27

पतझड़ों में मैं सब का बसेरा था, बसंत में कोई पंछी मेरा ना था..!!☹️

-


23 JUL 2024 AT 23:57

अपनी ही कहानी में किस्सा बन कर रह गया मैं.!!

-


23 JUL 2024 AT 23:55

किसी रोज़ मुझे दग़ा दे ज़िन्दगी सब ने ठुकरा दिया तू भी ठुकरा दे ज़िन्दगी .!!☹️

-


14 JUL 2024 AT 19:33

ऐसा प्यार दे पाओगी क्या..??
अगर मैं रूठ जाऊ तो, मुझे मना पाओगी क्या
बहुत ज्यादा सोचता हूँ मैं, मेरी सोच बदल पाओगी क्या
डरता हूँ कुछ भी खोने से, मेरे डर से निकाल पाओगी क्या
खुद ही खुद में खो जाता हूँ, मुझे ढूढ़ के निकाल पाओगी क्या
प्यार बहुत कम मिला हैं, मुझे वो प्यार दे पाओगी क्या
अगर मैं रूठ जाऊ तो, मुझे मना पाओगी क्या
मैं अगर हार जाऊँ खुद से तो, मुझे मेरी हार में अपना पाओगी क्या
अकेलापन खा जाता हैं मुझे, अकेलेपन से निकाल पाओगी क्या
हर कोई साथ देने की बात कहता हैं, तुम मेरा साथ निभा पाओगी क्या
प्यार बहुत कम मिला हैं, मुझे वो प्यार दे पाओगी क्या..??

-


1 NOV 2023 AT 19:53

किसी का सहारा मत लेना अपने बुरे दौर में
अक्सर लोग सहारा देकर बोझ बता देते हैं..!!

-


23 OCT 2023 AT 8:37

जिस के हिस्से में सफर हो
उसके हिस्से में मुकाम नहीं आता..!!

-


25 JUL 2023 AT 12:49

उसके दिल तक जा कर लौट आया मैं
वजह थी की उसको अपना इश्क़ समझा ना पाया मैं.!!

-


22 JUL 2023 AT 23:15

मुझे इंतज़ार बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं
मगर
उसके लिए मैं राहों में घंटो ठहर सकता हूँ..!!❤️

-


22 JUL 2023 AT 23:06

मैं शामें चुराने की फ़िराक में था उनकी
और
उन्होंने एक हसीं में मेरी ज़िन्दगी चुरा ली..!!🥰

-


Fetching Jitender Yadav Quotes