Love Letter #5
My dearest...the way you care for me
and make me feel special created a
beautiful niche in my heart. I feel
blessed by your presence around me.
Even imagining you talking to me when
we can't talk is so soothing. I wish
to fill your life with new excitement
and a lot of good feelings. Every passing
moment is full of gratitude for having
you in my life. Thanks for being there.-
मुझे पूरा समझ जाओगे इतना आसान थोड़ी हूँ
दिल में आकर लौट जाऊंगा कोई मेहमान थोड़ी हूँ-
अगर गौर से देखो तो
मैं खुद में दफ़न ही तो हूँ
बाहर शौर इतना और मैं
अंदर का अकेलापन ही तो हूँ-
जो तुम्हारा रूप तस्वीरों में नज़र आता है
उसे कही ज्यादा सुंदर मेरी कहानियों में हो तुम-
मैं कभी टूटता नहीं हूँ बस सिकुड़ जाता हूँ
नज़र आती है बेरुखी तो पीछे मुड़ जाता हूँ
जब चलना मुश्किल हो जाता है दुनिया में
आंखें बँध करता हूँ और बस उड़ जाता हूँ-
चलो मिलकर ज़िंदगी को थोड़ा आसान करते है
जो है पसंद हम दोनों को वो एक काम करते है
मिलकर बिछड़ जाना तो एक आम बात है
हम अब से ये ज़िंदगी एक दूजे के नाम करते है-
उसके साथ रोये भी
उसके साथ मुस्कुराये भी
जब दूर गए तो ऐसे के
लौटकर पास आये भी-
तूने चुन लिया मुझे कैसे
इतनी भीड़ में भी पहचान लिया
अब कोई सवाल ही नहीं
जब दिल ने अपना मान लिया-