Learn
"The ATTITUDE"
of
GRATITUDE !!!
Read that again!!— % &-
Dear Life,
Kindly Slow down your pace;
Be little kind on me,
Somewhere in the maze of your zigzag;
I have forgotten myself, unwillingly;
Let me breath ease;
Let me smell the fragrance of beautiful nature;
Let me sit in the moonlight;
Let me feel the essence of divine existence on earth !!!
-
"अब के सावन में जो तुम आना;
तो ख़ुशबू से बहते हुए,
हवा में आना;
छूने की नहीं ख्वाहिश;
महसूस कर सकूँ,
बस साँसों में यूँ बस जाना।।"-
आँखें ।।
ग़ुलाब लिखूँ, शबाब लिखूँ;
इनायत हो ग़र, मैं इन्हें मय लिखूँ ??
अल्फ़ाज़ हैं चंद मेरे पास;
उनसे सवाल लिखूँ या जवाब लिखूँ ??
इजाज़त हो ग़र हमें,
आपकी आँखों मे डूब जाने की;
कहो ग़र, आज मैं इन पर क़िताब लिखूँ ???
"Inspired by someone's eyes."-
आप सभी को होली के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।। ईश्वर आपको जीवन के सभी सार्थक रंगों से परिपूर्ण करें ।।
🙏🏻🙏🏻💐🎈🎈🎊🎉-
"आरज़ू ये थी एक मुद्दत से,
कि उनसे कुछ बात की जाये;
नज़र मिली इस क़दर,
कि कुछ कह ना सके फिर ।।"-
"रोशन हैं कई ज़िन्दगियाँ,
सिर्फ इक चिराग के जलने से;
हर चिराग़ को नसीब ऐसा,
बख्शता नहीं ख़ुदा ।।"-
"चंद शब्द नाकाफ़ी हैं, बयां कैसे हो सकेगा भला;
हर साँस मेरी रौशन है आपकी वज़ह से !!"-
Be the Master of your mood !!
"Don't let mood to control you,
Be the one to control Mood;
Be the master to flip it,
Rather than it flips you."
-