Jiten Sahu   (the_lumiac)
646 Followers · 100 Following

a time remnant!
Joined 2 December 2018


a time remnant!
Joined 2 December 2018
15 FEB 2022 AT 19:26

कैसी लड़की चाहिए तुम्हें?
बस...उसे भी चाय की लत हो।— % &

-


18 OCT 2021 AT 16:43

किताबों मैं पैसे रखकर भूल जाना
तो तुम्हारी पुरानी आदत है!

-


13 JUN 2021 AT 21:03

Time was divided to give humanity a hope
and not to keep the track of things.

-


24 APR 2021 AT 0:39

The current situation exposes each one of us.
It has shown that how hollow we all are, our system.
Everything was hidden beneath a layers of glittery filters.

But we will win this war.
Coz these hollow logs tied together can be built into massive ships that could sail the roughest of the seas.

-


21 APR 2021 AT 2:19

If you are seeing the wierd me,
It means I trust you.

-


11 MAY 2019 AT 1:31

There were so many unsaid things on my lips.
But I saw what you did there.
You kissed and stole all my words

-


11 MAR 2019 AT 0:33

समय तू नहीं सुनता मेरी
थोड़ा धीरे चलने के लिए ही तो कहा था

दो पल मुझे जी तो लेने दे
ज़रा बरसते बादल को देखने तो दे
इस खिलती धूप को महसूस तो करने दे

मां की बनाई रोटी को एक पल चैन से खा तो लेने दे
दोस्तों संग दो पल बचपन की बातें तो करने दे
सड़क के किनारे उन कुत्तों के छोटे बच्चों संग खेलने दे

मैं आज भी सर्दियों में पतंग उड़ाना चाहता हूं
रात के अंधेरे में तारों को गिनना चाहता हूं
बादलों में अपनी कल्पनाओं से चित्र बनाना चाहता हूं

पर तू है कि एक पल के लिए भी नहीं रुकता
निरंतर चलता रहता है, बढ़ता रहता है
तेज़ बहुत तेज़, हरदिन कल से भी तेज़

-


9 MAR 2019 AT 14:58

Which company talks about shit?

गू गल

-


4 MAR 2019 AT 0:31

They could
have narrated
every sin
committed
by humans
when the Sun
wasn't around.

-


3 MAR 2019 AT 20:18

मैं अक्सर लिखता हूं
कभी व्यंग, कभी कविता
कभी दर्द भरे नगमें लिखता हूं

रात की तनहाईयों में
शब्दों की खामोशियां लिखता हूं
सागर की लहरों से जूझ कर
जीवन के एहसास लिखता हूं

ज़िंदगी की दौड़ में लोगों के
अनकहे जज़बात लिखता हूं
बस कुछ खास नहीं यूं ही
अपने दिल की बात लिखता हूं

-


Fetching Jiten Sahu Quotes