Jiten Choudhary   (Poker✍️)
237 Followers · 8 Following

read more
Joined 2 March 2019


read more
Joined 2 March 2019
30 MAY 2021 AT 0:31

तेरी मर्जी के आगे क्या होगा

में दरिया हूं और तुम समंदर

-


10 MAY 2021 AT 21:17

इतनी खामोशी से वो हमसे नजर चुरा रही है
शायद वाकिफ है वह हमारी असल मोहब्बत से

-


9 MAY 2021 AT 9:28

वो वक़्त मेरा सबसे प्यारा होता है
जब माँ के आँचल का सहारा होता है

-


5 MAY 2021 AT 23:04

सच्चा दोस्त वही है जो तुम्हारी गलतियों को भूल जाए और तुम्हारी खूबियों को हमेशा याद रखे

-


1 MAY 2021 AT 11:54

विश्व मजदूर दिवस



दो जून की रोटी का ख्वाब बुनेगा,
आज कोई मजबूरी में मजदूर बनेगा ।

-


28 APR 2021 AT 19:57

शिकारी भी आदमी है
शिकार भी आदमी है

ये डर लाज़मी है!

-


17 NOV 2020 AT 21:24

तुझे इतनी आवाज़ दी थी कि लौट आओ
दरक्खतो के नीचे फिर कोई शाम बिताओ

हाथ थाम लिया था तो सोचा रिश्ता बना लू
पर ये कब कहा कि अपना रकीब बनाओ

-


4 OCT 2020 AT 18:25

ये आइने में जो चेहरा है
ये किस दिल का मोहरा है
क्या मिलेगा और क्या ढूंडेगे
आंखों पर कैसा कोहरा है

-


20 SEP 2020 AT 23:05

अपने अपने नसीब थे

-


18 SEP 2020 AT 8:25

कौन कहता है कि नींद में है

इश्क़ हुआ है नशे में है

-


Fetching Jiten Choudhary Quotes