तेरी मर्जी के आगे क्या होगा
में दरिया हूं और तुम समंदर-
Jiten Choudhary
(Poker✍️)
237 Followers · 8 Following
Bachpan ka naam "poker"
हो सकता है आपको मेरे अल्फ़ाज़ अच्छे ना लगे,
पर मेरे जैसा अफ़साना भी कहा... read more
हो सकता है आपको मेरे अल्फ़ाज़ अच्छे ना लगे,
पर मेरे जैसा अफ़साना भी कहा... read more
Joined 2 March 2019
10 MAY 2021 AT 21:17
इतनी खामोशी से वो हमसे नजर चुरा रही है
शायद वाकिफ है वह हमारी असल मोहब्बत से-
9 MAY 2021 AT 9:28
वो वक़्त मेरा सबसे प्यारा होता है
जब माँ के आँचल का सहारा होता है-
5 MAY 2021 AT 23:04
सच्चा दोस्त वही है जो तुम्हारी गलतियों को भूल जाए और तुम्हारी खूबियों को हमेशा याद रखे
-
1 MAY 2021 AT 11:54
विश्व मजदूर दिवस
दो जून की रोटी का ख्वाब बुनेगा,
आज कोई मजबूरी में मजदूर बनेगा ।-
17 NOV 2020 AT 21:24
तुझे इतनी आवाज़ दी थी कि लौट आओ
दरक्खतो के नीचे फिर कोई शाम बिताओ
हाथ थाम लिया था तो सोचा रिश्ता बना लू
पर ये कब कहा कि अपना रकीब बनाओ-
4 OCT 2020 AT 18:25
ये आइने में जो चेहरा है
ये किस दिल का मोहरा है
क्या मिलेगा और क्या ढूंडेगे
आंखों पर कैसा कोहरा है-