लोगो को हँसना सिखाओ.....!!
रुलाती तो पूरी दुनिया है.....!!-
Graphic Designer
🖋️📝Writer
😛Extrovert Person
🙏👍Jainism
✈️Liv... read more
उसने पुछा मुझसे ........मेरी याद आती है
मैने भी कह दिया .....तभी तो ज़िन्दा हूँ-
ख्वाइश" तो थी...तेरे "कानों" में..."बालिया" पहनाने की
मगर तेरे "बालों" की खुश्बू ने..."हमें"...पहले ही "मदहोश" कर दिया
-
रंगीन मिजाज और रंगी श्याम देखा है
मैंने ख्वाब में तेरा नाम देखा है
यूं तो लब थे खामोश और जुबां थी चुप
बीच में महफ़िल में नजरों से होते काम देखा है।
-
जानते हो ....ख्वाब
क्या होते है... ?
वो दुनिया.....जहाँ तुम
मेरे होते हो.
-
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।-
मैं अलफ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने के क्यों दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ-
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ऐ दोस्त
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं-
Thank you so much for
Connecting with me as well as
Liking my all quotes
Thanks you so much😍🥰😘-
ढूंढता तो हूँ खुद को तेरे अल्फाजो में...
लेकिन तू तो अब मिलता भी नही ख्वाबो में...
इतनी बेरुखी क्या हो गई दोस्त...
जो आना ही छोड़ दिया इस दोस्त के जज्बातों में...-