जीवन जल   (जीवन जल, SHALOM RCM WWQ)
10 Followers · 1 Following

read more
Joined 12 July 2019


read more
Joined 12 July 2019
31 JAN 2022 AT 11:56

नीतिवचन 22:19‭-‬21 ( पवित्र बाइबल )
मैं ने आज इसलिये ये बातें तुझ को बताई हैं, कि तेरा भरोसा यहोवा पर हो। मैं बहुत दिनों से तेरे हित के उपदेश और ज्ञान की बातें लिखता आया हूँ, कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्‍चय करा दूँ, जिससे जो तुझे काम में लगाएँ, उनको तू सच्‍चा उत्तर दे सके। 310122— % &

-


30 JAN 2022 AT 15:27

मत्ती 5:6 ( पवित्र बाइबल )
धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं, क्योंकि वे तृप्‍त किए जाएँगे। 300122— % &

-


29 JAN 2022 AT 10:00

1 यूहन्ना 3:14‭-‬15 ( पवित्र बाइबल )
हम जानते हैं कि हम मृत्यु से पार होकर जीवन में पहुँचे हैं; क्योंकि हम भाइयों से प्रेम रखते हैं। जो प्रेम नहीं रखता वह मृत्यु की दशा में रहता है। जो कोई अपने भाई से बैर रखता है, वह हत्यारा है; और तुम जानते हो कि किसी हत्यारे में अनन्त जीवन नहीं रहता। 290122— % &

-


28 JAN 2022 AT 9:18

लूका 6: ‬45 ( पवित्र बाइबल )
भला मनुष्य अपने मन के भले भण्डार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य अपने मन के बुरे भण्डार से बुरी बातें निकालता है; क्योंकि जो मन में भरा है वही उसके मुँह पर आता है। 280122— % &

-


27 JAN 2022 AT 12:57

1 यूहन्ना 2:15‭-‬17 ( पवित्र बाइबल )
तुम न तो संसार से और न संसार में की वस्तुओं से प्रेम रखो। यदि कोई संसार से प्रेम रखता है, तो उसमें पिता का प्रेम नहीं है। क्योंकि जो कुछ संसार में है, अर्थात् शरीर की अभिलाषा और आँखों की अभिलाषा और जीविका का घमण्ड, वह पिता की ओर से नहीं परन्तु संसार ही की ओर से है। संसार और उसकी अभिलाषाएँ दोनों मिटते जाते हैं, पर जो परमेश्‍वर की इच्छा पर चलता है वह सर्वदा बना रहेगा। 270122— % &

-


26 JAN 2022 AT 13:53

1 तीमुथियुस 6:11‭-‬12 ( पवित्र बाइबल )
पर हे परमेश्‍वर के जन, तू इन बातों से भाग, और धर्म, भक्‍ति, विश्‍वास, प्रेम, धीरज और नम्रता का पीछा कर। विश्‍वास की अच्छी कुश्ती लड़; और उस अनन्त जीवन को धर ले, जिसके लिये तू बुलाया गया और बहुत से गवाहों के सामने अच्छा अंगीकार किया था। 260122

-


25 JAN 2022 AT 11:13

कुलुस्सियों 3:1‭-‬2 ( पवित्र बाइबल )
अत: जब तुम मसीह के साथ जिलाए गए, तो स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में रहो, जहाँ मसीह विद्यमान है और परमेश्‍वर के दाहिनी ओर बैठा है। पृथ्वी पर की नहीं परन्तु स्वर्गीय वस्तुओं पर ध्यान लगाओ, 250122

-


24 JAN 2022 AT 13:04

व्यवस्थाविवरण 6:5 (पवित्र बाइबल )
तू अपने परमेश्‍वर यहोवा से अपने सारे मन, और सारे जीव, और सारी शक्‍ति के साथ प्रेम रखना। 240122

-


23 JAN 2022 AT 21:24

भजन 30:5 ( पवित्र बाइबल )
क्योंकि उसका क्रोध तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है। कदाचित् रात को रोना पड़े, परन्तु सबेरे आनन्द पहुँचेगा। 230122

-


22 JAN 2022 AT 9:21

1 पतरस 3:13 ( पवित्र बाइबल )
यदि तुम भलाई करने के लिये उत्तेजित रहो तो तुम्हारी बुराई करनेवाला फिर कौन है? 220122

-


Fetching जीवन जल Quotes