Jia   (Junoon..)
2.1k Followers · 20 Following

Good as Of Now by Gods Grace 😌
17 december
Joined 9 August 2020


Good as Of Now by Gods Grace 😌
17 december
Joined 9 August 2020
11 HOURS AGO

माँ से छोटा कोई शब्द है तो बताओ,
माँ से बड़ा कोई अर्थ है तो, बताओ..

-


21 HOURS AGO

वो मुझे एक बार देखता है,
फ़िर मैं ख़ुद को सौ बार देखती हूँ..

-


23 MAY AT 17:13

ना बर्ताव कर मुझ से अजनबियों की तरहा,
तेरी धड़कन से रोज़ाना मुलाक़ात होती है मेरी..

-


23 MAY AT 12:52

बात अगर इज़्ज़त पे आयी ना तो तुम्हे वहाँ से उठायेंगे,जिसे तुम अपना इलाका कहते हो..

-


23 MAY AT 0:59

मेरा हर किस्सा मेरा हर ज़िक्र,तुझ पे ही आकर खत्म होगा,
अब तू बोल जान मेरी.....,बात कहाँ से शुरू करनी है..

-


22 MAY AT 12:35

क़त्ल का इल्ज़ाम है तुझ पर,
सुना है,तू निगाहों से जान लेता है..

-


22 MAY AT 11:24

सब्र जब हद से गुज़र जाता है तो सैलाब ऐ मौत आता है
सोच जब तेरी तलब का दर्द हद से गुज़रता होगा तो क्या होता होगा,
जब कभी तेरी तारीफ़ में हम कोई गज़ल कहतें हैं, तो तू आईना देखना,
उसका कुछ ना कुछ रंग तेरे चहरे पर भी यकीनन झलकता होगा,
कभी किसी वजह से अगर तेरी आँख में आ जाए पानी, तो तू मेरी आँखों में गौर से देखना,
तेरा वो आँसू मेरी आँख से लहू बन के टपकता होगा,
ये जो दिन रात तेरा नाम ले,ले के हम तड़पे हैं ना
मेरा दावा है कि एक बार ही सही,बेशक तू भी मेरी याद में तड़पा होगा..

-


21 MAY AT 22:16

कफ़न उठा कर,ज़रा मेरा चेहरा तो देख लीजिए.... जान,
बंद हो गयी हैं वो आँखें,जो आपको देख कर शरमाया करती थी..

-


21 MAY AT 13:30

इश्क़ में कुछ क़ायदे ऐसे भी निभाए जाते हैं,
महबूब के फैसलों पर सवाल नहीं उठाए जाते,
..................सर झुकाए जाते हैं..

-


20 MAY AT 22:43

यहाँ इश्क़ तो इश्क़ सा करते होंगें लोग,
हम नफ़रत भी उनसे इश्क़ सी करके आए हैं..

-


Fetching Jia Quotes