मेरी जान
वस्ल की शब में
हिज्र का ख़याल न लाओ
आंसू से मेरा जी न जलाओ
आंसू बहते हैं तो ज़हर हो जाते हैं
आंसू सूखते हैं तो कहर हो जाते हैं
-
कुछ लोग जीवन में
सिर्फ़ इसलिए मिलते हैं
कि वो दूसरों को डूबने से बचा पाएं
कि वो थाम सकें कस कर
और औरों को नकारात्मकता की खाई में न गिरने दें
ऐसे लोगों को फ़रिश्ते भी कहा जाता
लेकिन बहुत तकलीफ़ में रहते हैं ये फ़रिश्ते भी
इनको जब इंसानी अपेक्षाएं घेर लें
या इनको भी जब प्यार हो जाए
-
I am the path setter
I am the Queen of Oblivious
I seek no one
I seek no thing
I seek the self
for the self resides
and flows inside out
I see when i seek and
I seek to see what is deeply
embedded in each iota of universe
I am a little girl
I am a traveller
I am a devotee soul
I am travelling since the birth of Creation
I am a creator-
शब्दों का जाल
और माया का भ्रम
ऐसी गुत्थी हैं
कि एक बार इंसान उनमें जो उलझा
फिर भाव स्वयं से नहीं
साथी के मौन में नहीं
कहीं नहीं महसूस होते
शब्दों का भूखा
कभी तृप्त नहीं हो पाता
भावनाओं का तीव्र वेग वो शब्दों में ढूंढता
मृगतृष्णा ऐसी कभी नहीं पूरी होती-
मुझे मुहब्बत है तुमसे
तुम्हारे हम बिस्तर,
हम ख़्याल बदलने से
मेरी मुहब्बत नहीं बदलने वाली
बदल गई जो वो मुहब्बत कैसी!?!-
देह पर लगे रिवायत और रिवाज के चिन्ह,
रुह के संस्कार और धारणा को निर्धारित नहीं करते-
मेरी नज़रों से गिरे होते तुम
तो भी मैं उठा लेती
दिल को समझा लेती
सब कुछ भुला देती
तुम ने तो मुझसे मेरी उम्मीद तक छीन ली
खाली कर दिया सब
रिक्त कर दिया मन को तुमने
इसमें विलाप, मातम और उदासी रिस रही है
पल पल
-
knows how does it feel
to love someone endlessly
knows the price of peace
knows how deeply
painful it is to be
silent and tolerating
knows the value of being free
knows the penetrating pain of suffocation and sensitivity
H/She does not know only one thing
How to stop loving someone endlessly-
Let me be the Rangrez
And colour you within
Drench you with all
Hues of passion, breath
tinkling and emotions seething
Let me write our epic of love
Let me be the endless magician
-
मुझे मुहब्बत है तुमसे
तुम्हारे हम बिस्तर, हम ख़्याल बदलने से
मेरी मुहब्बत नहीं बदलने वाली
बदल गई जो वो मुहब्बत कैसी!?!-